The Lallantop

भारत-पाकिस्तान के बीच जंग की वो 6 फिल्में, जो हर हिंदुस्तानी के भीतर देशभक्ति जगा देंगी

इस लिस्ट में सनी देओल से लेकर अक्षय कुमार, विकी कौशल और ऋतिक रौशन की फिल्में शामिल हैं.

post-main-image
इस लिस्ट में कुछ फिल्में असल घटनाओं से प्रेरित हैं, तो कुछ बिल्कुल ही काल्पनिक.

7 मई, 2025 की तारीख हर भारतीय को याद रहेगी. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. इसके ठीक 15 दिन बाद भारत ने इसका जवाब दिया. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत इंडियन आर्मी और एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK में 9 लोकेशन पर मिसाइल दागीं. ये सभी आतंकी ठिकाने थे. इस ऑपरेशन में तकरीबन 100 आतंकवादी मारे गए. कई घायल हुए. पूरा ऑपरेशन सिर्फ 25 मिनट चला. हालांकि, ये पहली बार नहीं था जब भारत ने ऐसा किया. पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक हो चुकी हैं. उन कहानियों को फिल्मों में भी दिखाया गया है. अब 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के बाद, हम ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं.

1. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 
डायरेक्टर: आदित्य धर
एक्टर: विकी कौशल, यामी गौतम, परेश रावल

प्लॉट: यह फिल्म 2016 के उरी हमले पर आधारित है. उस हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने पाकिस्तानी के कुछ हिस्सों में सर्जिकल स्ट्राइक की. इस घटना पर जो फिल्म बनी उसमें विकी कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया. मेजर विहान अपने शहीद जीजा की मौत का बदला लेना चाहते हैं. इसके लिए वह एक मिशन पर निकलते हैं. फिल्म में सेना की रणनीति और तैयारी को दिखाया गया है. साथ ही भारतीय सेना किसी मिशन को कैसे अंजाम देती है, इसकी झलक भी आपको इस फिल्म में मिलती है. 'छावा' की रिलीज़ से पहले ये विकी कौशल के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म थी. साथ ही फिल्म को बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर समेत 4 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले.

2. ऑपरेशन वैलेंटाइन
डायरेक्टर: शाक्ति प्रताप सिंह हाडा
एक्टर: वरुण तेज, मानुषी छिल्लर

प्लॉट: यह फिल्म 2019 में पुलवामा में हुए बम धमाके की घटना से शुरू होती है. इसके बाद भारतीय एयरफोर्स को एक बड़े मिशन की ज़िम्मेदारी मिलती है. वरुण तेज और मानुषी छिल्लर फिल्म में फाइटर पायलट बने हैं. दोनों पायलट अपने साथियों के साथ मिशन की तैयारी करते हैं. वे दुश्मन के ठिकानों का पता लगाते हैं. फिर भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करती है. इस हमले में दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर दिया जाता है.

3. फाइटर
डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद
एक्टर: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर

प्लॉट: इस फिल्म की कहानी पुलवामा हमले के बाद हुई एयरस्ट्राइक पर आधारित है. इस फिल्म में ऋतिक का किरदार पायलट अभिनंदन वर्धमान से प्रेरित था. मगर मेकर्स ने फिल्म में रचनात्मक आज़ादी भी खूब ली थी. कहानी ये है कि भारत पर आतंकवादी हमला हुआ है. जिसके बाद इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करना चाहती है. ऐसे में स्कॉडर लीडर शमशेर पठानिया को पाकिस्तान में ये स्ट्राइक करने की ज़िम्मेदारी दी जाती है. जैसा फिल्मों में होता है, यहां भी वही हुआ. पठानिया पाकिस्तान गए और लिटरली दुश्मनों को चुन-चुनकर मारा. दीपिका ने फिल्म में ऋतिक की साथी पायलट का रोल किया था.

4. फैंटम
डायरेक्टर: कबीर खान
एक्टर: सैफ अली खान, कटरीना कैफ

प्लॉट: 'फैंटम' 26/11 मुंबई हमलों के बाद की एक काल्पनिक कहानी है. इसमें सैफ अली खान एक भारतीय एजेंट बने हैं. वह पाकिस्तान जाकर उन आतंकियों को ढूंढते हैं, जिन्होंने मुंबई पर हमला किया था. कटरीना कैफ भी इस मिशन में उनका साथ देती हैं. बढ़िया टाइट थ्रिलर फिल्म है.

5. बॉर्डर
डायरेक्टर: जे. पी. दत्ता
एक्टर: सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना

प्लॉट: यह फिल्म 1997 में बनी थी. इसकी कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में लोंगेवाला की लड़ाई दिखाई गई है. सनी देओल और जैकी श्रॉफ इसमें मुख्य भूमिका में हैं. कहानी में भारतीय सैनिकों की एक छोटी टुकड़ी है. वो पूरी रात पाकिस्तानी टैंकों और सैनिकों से लड़ते हैं. सैनिक बहादुरी से दुश्मनों का सामना करते हैं. और आखिरकार उन्हें हरा देता हैं. अगले साल इस फिल्म का सीक्वल भी आ रहा है. जिसे अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. 

6. स्काय फोर्स
डायरेक्टर: अभिषेक अनिल कपूर, संदीप केवलानी
एक्टर: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया

प्लॉट: इस फिल्म की कहानी इंडिया के पहले एयर स्ट्राइक के बारे में है. जो कि 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुआ था. जब भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के सरगोढ़ा एयरबेस पर हवाई हमला किया था. फिल्म की कहानी में मेकर्स ने थोड़ी छूट ली है. दिखाया जाता है कि इस हमले के दौरान एक एयरफोर्स ऑफिस का प्लेन क्रैश हो जाता है. वो पाकिस्तान में फंस जाता है. बाद में उसके साथी ऑफिसर्स उन्हें वापस भारत लाने के लिए एक और मिशन पर जाते हैं. 


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रही हैं कनिष्का ने की है

वीडियो: गदर का हैंडपंप सीन कैसे बना? फिल्म की कहानी सुन गोविंद, सनी देओल क्यों घबराए? अनिल शर्मा ने सब बताया