The Lallantop

'हेरा-फेरी 3' में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी होंगे या नहीं, फाइनली पता चल गया

साल 2017 में आई फिल्म 'विक्रम-वेधा' के मेकर्स ने बताया कि इसके हिंदी वर्जन में आर. माधवन को क्यों नहीं लिया गया.

Advertisement
post-main-image
साल 2000 में आई फिल्म 'हेरा-फेरी' का तीसरा पार्ट बनने वाला है.

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म 'हेरा-फेरी 3' को लेकर मूवी के प्रड्यूसर ने बात की. साथ ही प्रशांत नील ने भी 'केजीएफ 3' पर भी अपडेट दी है. इंडस्ट्री की ऐसी ही बड़ी खबरों के अपडेट्स आप नीचे पढ़ सकते हैं.

Advertisement

# 'केजीएफ 3' पर डायरेक्टर प्रशांत नील का बयान

प्रशांत नील की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' सुपरहिट हुई. यश की इस फिल्म ने तगड़ी कमाई भी की थी. अब इसके तीसरे चैप्टर का फैन्स को इंतज़ार है. रिसेंटली एक चैट शो में जब प्रशांत नील से थर्ड पार्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''चैप्टर 3 बनने की पूरी पॉसिबिलिटी है. ये अब ज़रूरी जैसा हो गया है. लोगों ने इस यूनिवर्स को पसंद किया, इस कैरेक्टर को पसंद किया तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा. हां, अभी पता नहीं कब, लेकिन इस पर काम ज़रूर होगा.''

Advertisement

# 'हेरा-फेरी 3' में होंगे अक्षय, सुनील और परेश

साल 2000 में आई 'हेरा-फेरी' के तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट जल्द ही हो सकती है. प्रड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'हेरा फेरी 3' में अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी ही नज़र आएंगे. फिल्म की स्टोरी पर फिलहाल काम हो रहा है. क्योंकि ये बहुत सक्सेसफुल फिल्म सीरीज़ रही है इसलिए इसके तीसरे पार्ट की मेकिंग में कोई गलती की गुंजाइश नहीं है.

# ओटीटी पर रिलीज़ होगी कमल हासन की 'विक्रम'?

Advertisement

कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल की फिल्म 'विक्रम' को थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज़ किया जाना है. HT टेक की रिपोर्ट के मुताबिक इसे 08 जुलाई से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देखा जा सकेगा.

# 'विक्रम-वेधा' के हिंदी रीमेक में माधवन क्यों नहीं, पता चल गया

साल 2017 में आई फिल्म 'विक्रम-वेधा' के मेकर्स ने बताया कि इसके हिंदी वर्जन में आर. माधवन को क्यों नहीं लिया गया. डायरेक्टर गायत्री और पुष्कर ने बताया कि उस वक्त आर.

 माधवन उनके ड्रीम प्रोजेक्ट 'रॉकेट्री' पर काम कर रहे थे. इसलिए उन्हें इस फिल्म में कास्ट नहीं किया गया.

# शादी के छह साल बाद रैपर रफ्तार ले रहे हैं तलाक

रैपर रफ्तार सिंह अपनी शादी के छह साल बाद वाइफ कोमल वोहरा से तलाक ले रहे हैं. दोनों ने साल 2016 में शादी की थी. रिपोर्ट्स हैं कि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया है.

# शो को छोड़ने के दो साल बाद भी नहीं मिली फीस

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अंजली का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता ने बताया कि शो के मेकर्स ने अभी तक उनकी छह महीने की फीस नहीं दी है. 

नेहा, साल 2020 में शो को छोड़ चुकी हैं. उन्होंने ये भी बताया कि मेकर्स को इन पैसों के रिगार्डिंग दो से तीन बार कॉल भी किया मगर अभी तक उनके पैसे पूरे नहीं दिए गए हैं.

# खत्म हुई अजय देवगन की 'दृश्यम 2' की शूटिंग

अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू स्टारर फिल्म 'दृश्मय 2' की शूटिंग खत्म हो गई. श्रिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शूटिंग रैप होने की अनाउंसमेंट की. टीम के साथ बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया.

Advertisement