2023 के शुरुआत में अनाउंस किया गया था कि विशाल भारद्वाज अपनी पहली वेब सीरीज़ बनाने जा रहे हैं. Charlie Chopra & The Mystery of Solang Valley के नाम से बन रही ये सीरीज़ अगाथा क्रिस्टी के नॉवल The Sittaford Mystery पर आधारित है. सीरीज़ से जुड़े गुलशन ग्रोवर ने हाल ही में मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि विशाल भारद्वाज उनके फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक हैं और वो लंबे समय से उनके साथ काम करना चाहते थे. गुलशन को ढेरों वेब सीरीज़ के ऑफर आए, मगर उन सभी को रिजेक्ट कर डाला.
"एक साल में 60 से 70 वेब सीरीज़ रिजेक्ट की, विशाल भारद्वाज ने पूछा तो तुरंत हां कहा" - गुलशन ग्रोवर
गुलशन ने बताया कि विशाल भारद्वाज की सीरीज़ में ऐसा क्या है, जो इंडियन ऑडियंस ने अब तक नहीं देखा.

हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में उन्होंने आगे बताया,
मैंने पिछले एक साल में कम-से-कम 60 से 70 वेब सीरीज़ रिजेक्ट कर डाली होंगी. उसके बाद जब विशाल भारद्वाज के साथ काम करने का मौका आया तो तुरंत हां कर दिया. ऐसी कहानी, मज़बूत कास्ट और इंट्रेस्टिंग रोल को लेकर दोबारा सोचने की ज़रूरत ही नहीं थी.
गुलशन ने कहा कि उन्हें कुछ फिल्ममेकर पसंद हैं. उनके काम करने का स्टाइल बहुत पसंद है. और उन सभी में विशाल भारद्वाज टॉप पर आते हैं. लेकिन उन्हें अपने फेवरेट डायरेक्टर के काम में क्या पसंद है? इस पर उनका कहना था,
वो हर सीन की डिटेल पर काम करते हैं. मुझे पसंद है कि वो अपने काम को लेकर कितने पैशनेट हैं. मैं उनकी फिल्मों और किरदारों का बड़ा फैन रहा हूं. उनकी फिल्मों के किरदारों को देखने के बाद मेरा रिएक्शन होता था कि ये रोल मैं कर सकता हूं. हमेशा से उनके साथ काम करने की तमन्ना थी. इसलिए जब उनका कॉल आया, तब मैं बेहद खुश हुआ.
बता दें कि इस सीरीज़ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. गुलशन ग्रोवर ने बताया कि इंडिया में अब तक ऐसा कुछ भी नहीं बना है. चाहे वो एक्टिंग हो, एक्शन सीक्वेंस, राइटिंग या फिर विजुअल. लोगों को देखकर मज़ा आ जाएगा. विशाल भारद्वाज की ये पहली सीरीज़ सोनी लिव पर रिलीज़ होगी. गुलशन ग्रोवर की पहली सीरीज़ ‘योर ऑनर’ भी सोनी लिव पर ही आई थी.
खैर, ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ में गुलशन ग्रोवर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, प्रियांशु पेनयूली, रत्ना पाठक शाह, लारा दत्ता और वामिका गाबी भी नज़र आएंगे.
वीडियो: गुलशन ग्रोवर ने बताया, शाहरुख की वजह से उन्हें एयरपोर्ट ऑफिसर ने वीज़ा देने से मना कर दिया था