Anupam Kher इन दिनों अपनी फिल्म Tanvi- The Great के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वो इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और एक्टर तीनों हैं. ख़ैर, ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सालों पहले Aamir Khan से हुई अपनी अनबन पर बात की. उन्होंने 1991 में आई Dil Hai Ki Manta Nahin की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. बताया कि आमिर को इस फिल्म के एक सीन में अनुपम की एक्टिंग पसंद नहीं आई थी. इस बात से वो इतना नाराज हो गए कि आमिर को फर्राटेदार अंग्रेजी में बुरा-भला बोलकर चुप करा दिया. इसके बाद दोनों एक्टर्स के रिश्ते में काफी खटास-सी आ गई थी.
आमिर ने एक्टिंग में कमी निकाली, तो अनुपम खेर ने झन्नाटेदार इंग्लिश बोलकर चुप करा दिया
अनुपम खेर बताते हैं कि इस घटना की वजह से आमिर और उनके प्रोफेशनल रिश्तों में तल्खी आ गई थी.

टाइम्स नाव से हुई एक बातचीत में अनुपम ने इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि आमिर को फिल्म के क्लाइमैक्स में अनुपम की एक्टिंग खटक रही थी. वो बताते हैं,
"दिल है कि मानता नहीं के क्लाइमैक्स में एक सीन है, जहां बाप अपनी बेटी को शादी के मंडप से भाग जाने को कहता है. ये सीन काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाना था. इसलिए मैं अपने किरदार को निभाने के लिए तैयार बैठा था. मगर तभी आमिर ने मुकेश भट्ट से मेरी तैयारी को लेकर शिकायत की. उन्हें मेरी एक्टिंग अलग और गलत लगी. और भट्ट साहब ने आग में घी डालते हुए आमिर का ये कमेंट मुझे बता दिया."
अनुपम ने कहा कि वो इस आलोचना को हल्के में नहीं ले सके. उन्होंने ठान लिया कि वो इसका मुंह तोड़ जवाब लेंगे. उन्होंने कहा,
"मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का गोल्ड मेडलिस्ट हूं. मैंने एक अंग्रेजी लाइन बोलकर आमिर को चुप करा दिया. इस वाकये की वजह से आमिर पूरी फिल्म के दौरान मुझसे नाराज़ रहे."
ये पूछे जाने पर कि उस वक्त आमिर का एटीट्यूड कैसा था, अनुपम ने उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि आमिर उस वक्त 'द आमिर खान' बनने की दिशा में थे. फिर उन्होंने हिन्दी फिल्म एक्टर्स की भी तारीफ की. कहा कि हमारे एक्टर्स वेस्टर्न देशों के एक्टर्स से बेहतर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो 140 करोड़ की जनता को अपने काम से कन्विन्स करते हैं.
जहां तक फिल्मों की बात है, अनुपम इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'तन्वी: द ग्रेट' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. अनुपम के अलावा इसमें शुभांगी दत्त, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी और पल्लवी जोशी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. ये फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वीडियो: अनुपम खेर के घर में चोरी हो गई, जानें चोर क्या-क्या उड़ा ले गए?