The Lallantop

'गेम चेंजर' के गानों में ऐसा क्या है जो मेकर्स ने 75 करोड़ रुपये बहा दिए!

Ram Charan और Kiara Advani की फिल्म के एक गाने के लिए ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो अब तक किसी भारतीय फिल्म में नहीं दिखी.

post-main-image
'गेम चेंजर' 10 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है.

Ram Charan और Kiara Advani की Game Changer साल 2025 की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है. इसे S. Shankar ने बनाया है. उनकी पिछली फिल्म Indian 2 को आलोचना झेलनी पड़ी थी. शंकर को उम्मीद है कि वो नई फिल्म से गेम बदल पाएंगे. ‘गेम चेंजर’ को बड़े स्केल पर बनाया गया है. मेकर्स ने एक्शन सीक्वेंसेज़ पर अच्छा-खासा पैसा बहाया है. हालांकि खबर चल रही है कि सिर्फ फिल्म के एक्शन पर ही पैसा नहीं बहा, गानों पर भी खुल्ला खर्चा हुआ है. मेकर्स ने फिल्म के पांच गाने बनाने के लिए 75 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. इन गानों में ऐसा क्या खास है, अब वो बताएंगे:

#1. 'जरागंडी' फिल्म का पहला गाना था. इसे पूरा करने में करीब 13 दिन लगे थे. गाने के लिए खासतौर पर 70 फीट ऊंचा हिल-विलेज का सेट बनाया था. गाने के लिए 600 डांसर साथ आए थे और उनके साथ आठ दिनों तक शूटिंग चली. प्रभुदेवा ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया था.     

#2. तेलुगु फिल्मों में लंबे समय से ये कल्चर रहा है कि हीरो की एंट्री किसी बड़े मासी गाने पर होती है. 'रा मचा मचा' ऐसा ही गाना है जिसे राम चरण के किरदार की एंट्री के लिए बनाया गया. इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. 'रा मचा मचा' एक फोक थीम वाला गाना है. यहां आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग फोक डांस को जगह दी गई है. राम चरण के साथ 1000 फोक आर्टिस्ट ने इस गाने पर परफोरम फॉर्म किया है.

#3. 'नाना हेराना' वो पहला इंडियन गाना है जिसे इंफ्रारेड कैमरा पर शूट किया गया है. इस टेक्नोलॉजी से अलग-अलग कलर निकलकर आते हैं और फ्रेम में हल्का धुंधलापन रहता है, ताकि ऐसा लगता है जैसे सपनों वाला कोई सीक्वेंस हो. ये एक रोमैंटिक गाना है जिसे न्यूज़ीलैंड में फिल्माया गया था. तमन ने म्यूज़िक तैयार किया और मनीष मल्होत्रा ने कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किए थे. 

#4. ‘दोप’ एक टेक्नो डांस नंबर है. इसे कोविड की दूसरी वेव के दौरान शूट किया गया था. मेकर्स ने खासतौर पर रूस से 100 प्रोफेशनल डांसर्स को बुलाया था. बड़े सेट बनाए गए. राम चरण और कियारा आडवाणी ने आठ दिनों तक इस गाने के लिए शूट किया था. 

#5. ये खबर लिखे जाने तक पांचवे गाने की डिटेल्स बाहर नहीं आई थी. मेकर्स इसे सरप्राइज़ रख रहे हैं. इस गाने को गोदावरी के बैकड्रॉप में शूट किया गया है.
बता दें कि ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी. इसे तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा.  

                            
 

वीडियो: 'पुष्पा 2' से अल्लू अर्जुन तोड़ेंगे महेश बाबू, प्रभास, राम चरण का रिकॉर्ड?