Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki सिनेमाघरों में ठीक कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में करीब 160 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं मेकर्स की मानें तो ये 300 करोड़ से ऊपर का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म भले ही कमाई के नए रिकॉर्ड नहीं बना पाई लेकिन एक मामले में ‘डंकी’ का रिकॉर्ड बना है. फिल्म के एक गाने के लिए इतनी फीस दी गई जितना आज तक किसी गीतकार को नहीं मिली. जावेद अख्तर ने फिल्म के लिए ‘निकले थे कभी हम घर से’ गाना लिखा. बताया जा रहा है कि उसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपए की फीस ली है.
'डंकी' के एक गाने के लिए जावेद अख्तर ने इत्ता पैसा लिया कि सभी रिकॉर्ड टूट गए
Dunki के गाने को मना करने के लिए Javed Akhtar ने अजीब शर्तें रखीं लेकिन Rajkumar Hirani सभी बातों के लिए मान गए. इस तरह जावेद अख्तर सबसे महंगे गीतकार बन गए.

हाल ही में ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ नाम का स्टेज शो हुआ जहां जावेद अख्तर भी शरीक हुए. उस दौरान उन्होंने ‘डंकी’ के गाने के पीछे की कहानी बताई. उनका कहना था कि गाने को मना करने के लिए उन्होंने राजकुमार हीरानी के सामने ऐसी शर्तें रखीं कि वो खुद से ही पीछे हट जाएं. मगर हीरानी ने ऐसा नहीं किया. जावेद अख्तर ने बताया,
आमतौर पर मैं किसी फिल्म के लिए सिर्फ एक गाना नहीं लिखता हूं. राजू हीरानी साहब ने मुझे सिर्फ एक गाने के लीरिक्स लिखने को कहा. मैंने मना कर दिया पर वो नहीं माने. उन्होंने कहा, ‘ये गाना आपके अलावा कोई लिख नहीं सकता’. मैंने उनके सामने अजीब शर्तें रखीं.
बिना पलक झपकाए, वो सभी शर्तों के लिए मान गए. ये मेरा कमाल नहीं है. ये कमाल राजू हीरानी का है. जिसके पीछे 4-5 सुपर डुपर हिट फिल्में थीं, उसको समझ थी कि ये गाना मुझे इस आदमी से मिलेगा. उन पर अहंकार हावी नहीं हो रहा था. अपनी फिल्म के प्रति उनका प्यार उन पर हावी हो रहा था. उन्हें सलाम!
शो के दौरान जावेद अख्तर ने अपनी शर्तें नहीं बताई. लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा की वेबसाइट Film Information में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जावेद अख्तर ने ये दो बड़ी शर्तें रखी थीं:
#1. उस गाने के गीतकार के रूप में उनका नाम फिल्म के क्रेडिट शीर्षकों में अन्य गीतकारों के नामों के साथ आने के बजाय अलग से लिखा जाए और स्क्रीन पर डायरेक्टर राजकुमार हीरानी के टाइटल जितनी देर तक ही रहेगा.
#2. उस गाने के लिए वो 25 लाख रुपए की फीस चार्ज करेंगे.
यह भी पढ़ें - जावेद अख्तर ने बताया, 'डंकी' की कहानी कैसे खत्म होगी
हीरानी को दोनों शर्तों से ही कोई दिक्कत नहीं थी. वो मान गए और ‘डंकी’ के ज़रिए एक रिकॉर्ड बन गया. बताया जा रहा है कि आज तक किसी भी लिरिसिस्ट को सिर्फ एक गाना लिखने के लिए 25 लाख रुपए की फीस नहीं दी गई है. किसी भी गीतकार की फीस का तय आंकड़ा तो बता पाना मुश्किल है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे ज़्यादा फीस गुलज़ार लेते हैं. बताया जाता है कि वो एक गाना लिखने के लिए 15-20 लाख रुपए चार्ज करते हैं.