ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ फिल्म की देश ही नहीं विदेश में भी खूब चर्चा हो रही है. फिल्म ने ग्लोबली 200 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. हिंदी बेल्ट में भी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. मूवी के हिंदी वर्जन ने 30 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. रजनीकांत, कंगना रनौत, धनुष, अनुष्का शेट्टी, किच्चा सुदीप, राज एंड डीके, प्रशांत नील जैसे कई दिग्गजों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. लेकिन राइटर और फिल्ममेकर अभिरुप बासु को लगता है कि ‘कांतारा’ बेकार तरीके से बनाई गई फिल्म हैं. पहले पढ़िेए ‘कांतारा’ के बारे में उन्होंने क्या कहा.
"'कांतारा' बहुत खराब तरीके से बनी, बहुत ही लाउड फिल्म है"
दुनिया भर से तारीफें बटोर रही 'कांतारा' की डायरेक्टर अभिरुप बासु ने झोला भर कर बुराई कर डाली.

ई-टाइम्स से बात करते हुए अभिरुप ने कहा,
‘’मुझे लगता है कि इस फिल्म को बनाकर लोगों की समझ का मज़ाक उड़ाया गया है. बहुत खराब तरीके से बनी, बहुत ही लाउड फिल्म है. जिसके कैरेक्टर्स बिल्कुल रियल नहीं लगते, रूट से जुड़े हुए नहीं लगते. वही घिसा-पिटा प्लॉट ट्विस्ट. ये एक नौटंकी जैसी लगती है. जब फिल्म अपने क्लाइमैक्स पर पहुंचती है, तो कोई इंटरेस्ट बाकी नहीं रह जाता. मुझे ये फिल्म बिल्कुल अच्छी नहीं लगी.''
उन्होंने आगे कहा,
‘’मगर मेरे हिसाब से किसी भी फिल्म के लिए ये आश्चर्य की बात नहीं है कि वो आपको डिवाइन इंटरवेशन पर विश्वास करवा रही है. खासकर इस समय में जब आपके देश में माइथलॉजिकल कैरेक्टर का साइंटफिक रिलेवेंस खोजा जा रहा है. तो ये सब इस फिल्म में फिट बैठता है.''
अभिरुप, कोलकाता के हैं. डायरेक्टर होने के साथ-साथ वो स्क्रिप्ट राइटर भी हैं. उन्होंने इससे पहले पंकज त्रिपाठी और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. उनकी लिखी शॉर्ट फ़िल्में ‘लाली’ और ‘मील’ खूब पॉपुलर हुईं. ‘लाली' तो इस साल ही डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी. साल 2018 में आई उनकी फिल्म ‘द पेपरमैन’ को भी खूब सराहा गया था. लेकिन ‘कांतारा’ को लेकर उनके विचार थोड़े अलग हैं.
अभिरुप बासु ने ज़्यादातर शॉर्ट फिल्में ही बनाई हैं. उनकी बनाई फिल्म ‘गुड़िया’ को डेनमार्क में हुए 46th Odense International Film Festival में भी दिखाया गया था. ‘कांतारा’ को लेकर उनके विचार पर बहुत से लोग उनका मज़ाक भी बना रहे हैं. लेकिन ज़रूरी नहीं कि एक फिल्म सभी को एक जैसी लगे. हर आदमी के फिल्म देखने का, उसे अच्छा-बुरा बताने का अपना अलग पैमाना होता है. ‘कांतारा’, अभिरुप के पैमाने पर खरी नहीं उतरती.
‘कांतारा’ की कमाई की बात करें तो फिल्म को इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8.24 करोड़ रुपए कमा चुकी है. 'केजीएफ-2' के बाद यह अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ा फिल्म बन गई है. ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म झंडे गाड़ रही है. वहां फिल्म ने 2 लाख डॉलर यानी लगभग 1.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
वीडियो: ‘कांतारा’ वाले रिषभ शेट्टी ने ऐसा क्या कह दिया कि धार्मिक विवाद बढ़ गया?