The Lallantop

भारत की पहली स्पेस फिल्म में पांच हीरोइनों के साथ काम करने जा रहे हैं अक्षय कुमार

उस कारनामे पर बेस्ड है ये फिल्म, जो कारनामा एशिया में पहली बार इंडिया ने किया और वो भी पहली बार में.

Advertisement
post-main-image
इस फिल्म से पहले अक्षय विद्या, तापसी और सोनाक्षी के साथ काम कर चुके हैं, जबकि नित्या, शरमन और कीर्ति के साथ उनका पहला मौका होगा.
अक्षय कुमार आज कल के सबसे फायदेमंद स्टार माने जाते हैं. इसके पीछे का कारण उनके काम करने का रफ्तार फिल्मों की बढ़िया कलेक्शन है. इस साल वो अब तक दो फिल्मों में नज़र आ चुके हैं और दोनों ही सफल रही हैं. आर्थिक मायनों में. आने वाले दिनों में उनके पास 'केसरी', '2.0', 'हाउसफुल 4' और 'क्रैक' जैसी फिल्में हैं. अब अक्षय ने फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के साथ एक डील साइन की है. इस डील के तहत फॉक्स स्टार और अक्षय की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स मिलकर तीन फिल्मों पर काम करेंगे, जिसमें अक्षय कुमार ही लीड रोल करेंगे. इस प्रोजेक्ट की पहली फिल्म अनाउंस हो गई है. फिल्म का नाम है 'मिशन मंगल'. इसकी स्टारकास्ट से लेकर मेकर्स तक सब जाबड़ हैं. लेकिन सबसे जरूरी चीज़ है कहानी. इसलिए सबसे पहले
फिल्म की कहानी
ये बेस्ड होगी भारत के पहले मार्स मिशन पर. मार्स ही नहीं इंडिया का दूसरे किसी भी ग्रह तक पहुंचने की ओर पहला कदम था. इसे नाम दिया गया 'मंगलयान'. 5 नवंबर, 2013 को इस सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया. 298 दिनों के सफर के बाद 24 सितंबर, 2014 को यान मार्स तक पहुंचा. इस मिशन की प्लानिंग में 6 महीने और सैटेलाइट को फास्ट ट्रैक रफ्तार से 15 महीने के रिकॉर्ड टाइम में तैयार कर लिया गया. इसे बनाने में कुल खर्चा 450 करोड़ रुपए बताया जाता है. कमाल की बात ये कि ये दुनिया का सबसे सस्ता मार्स मिशन था. इसे सस्ता बनाने में सबसे इंपॉर्टेंट रोल था, तब इसरो (ISRO) के चेयरमैन रहे के. राधाकृष्णन का. बीबीसी ने 'मंगलयान' को अमेरिका की ओर से मार्स मिशन पर भेजे गए सैटेलाइट मेवेन (MAVEN) से भी कई मायनो में बेहतर बताया था. फिल्म की कहानी इसी मिशन पर बेस्ड होने की संभावना है. स्कॉड्रन लीडर राकेश शर्मा की बायोपिक इसी जॉनर में बन रही थी लेकिन वो हाल-फिलहाल तो बनती नज़र नहीं आ रही है. इसलिए 'मिशन मंगल' बॉलीवुड की पहली स्पेस फिल्म होने जा रही है. अभी हाल ही जॉन अब्राहम ने इंडिया के दूसरे न्यूक्लियर टेस्ट पर 'परमाणु' नाम की फिल्म बनाई थी.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अक्षय और उनके कोलैबरेशन की खबर शेयर की.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अक्षय और अपने कोलैबरेशन की खबर शेयर की.

स्टारकास्ट जानोगे तो अलग ही स्पेस में चले जाओगे
अक्षय कुमार के होने वाली बात पहले ही पैरा में क्लीयर हो गई थी. लेकिन इसमें उनके साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हाड़ी, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और साउथ इंडियन एक्ट्रेस नित्या मेनन भी दिखाई देंगी. अभी मामला थोड़ा कॉम्पिलिकेटेड होने वाला है क्योंकि सभी एक्टर्स किसी न किसी फिल्म में एक दूसरे का साथ काम कर चुके हैं. अक्षय विद्या के साथ 'भूल भुलैया' और 'हे बेबी' में काम कर चुकी हैं. अक्षय और तापसी 'बेबी' और 'नाम शबाना' में साथ दिख चुके हैं. सोनाक्षी ने अक्षय कुमार के साथ 'राउडी राठौर', 'हॉलीडे', 'जोकर' और 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' जैसी फिल्मों में काम कर रखा है. तापसी और कीर्ति एक साथ क्रिटिकली अक्लेम्ड 'पिंक' में नज़र आई थीं. वहीं नित्या इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. अक्षय कुमार ने फिल्म की स्टारकास्ट के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर हमें इस फिल्म की जानकारी दी.
mission mangal

कौन बना रहा है?
इसे डायरेक्ट करेंगे जगन शक्ति. जगन इससे पहले 'चीनी कम', 'पा', 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'अकीरा' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. इसके अलावा 'पैडमैन', 'शमिताभ' और 'हॉलीडे' जैसी फिल्मों से बतौर असोशिएट डायरेक्टर जुड़े रह चुके हैं. 'मिशन मंगल' से वो अपना डायरेक्टॉरियल डेब्यू करेंगे. एक इंट्रेस्टिंग बात ये है कि 'पा', 'शमिताभ' और 'पैडमैन' जैसी फिल्में बना चुके आर.बाल्कि भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं. इसकी कहानी जानने के बाद उन्होंने इस फिल्म को को-प्रोड्यूसर करने का मन बनाया है.
जगन जहां इस फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे वहीं बाल्कि और अक्षय 'पैडमैन' में साथ काम कर चुके हैं.
जगन जहां इस फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे, वहीं बाल्कि और अक्षय 'पैडमैन' में साथ काम कर चुके हैं.

कब आ रही है?
ये अभी नहीं पता क्योंकि फिल्म महज अनाउंस भर हुई. इसी साल नवंबर के दूसरे-तीसरे हफ्ते में इसकी शूटिंग होने की खबरें हैं. रिलीज़ डेट जैसे ही आएगी, हम आपको बता देंगे.


वीडियो देखें: फिल्म ज़ीरो में शाहरुख के साथ कटरीना-अनुष्का आएंगी नज़र

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement