‘दिल चाहता है’, ‘चक दे इंडिया’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘मर्दानी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर रियो कपाड़िया का निधन हो गया है. 15 सितंबर को मुंबई के गोरेगांव में स्थित शिवधाम शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार होगा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में उन्हें कैंसर डायग्नोस किया गया था. उसी से जूझते हुए उनकी मृत्यु हुई है. फिल्मों के अलावा रियो ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ और ‘महाभारत’ उनके नामी शोज़ में से थे. ‘महाभारत’ में उन्होंने राजा पांडु का रोल किया था.
'दिल चाहता है' और 'चक दे इंडिया' जैसी फिल्मों में काम कर चुके रियो कपाड़िया नहीं रहे
रियो ने अपने करियर में फिल्मों, टीवी और वेब सीरीज़ में काम किया. अगस्त 2023 में रिलीज़ हुई 'मेड इन हेवन सीज़न 2' उनका आखिरी काम था.

रियो का निधन 66 साल की उम्र में हुआ है. उनके दोस्त फ़ैज़ल मलिक ने उनकी डेथ की खबर कंफर्म की. उन्होंने कहा,
बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि रियो कपाड़िया हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 14 सितंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे अपनी अंतिम सांस ली.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके अलावा रियो का परिवार बाकी डिटेल्स रिलीज़ करेगा. रियो ने अपने करियर में आमिर खान, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी जैसे एक्टर्स की फिल्मों में काम किया. ‘दिल चाहता है’ में उन्होंने मिस्टर शंकरन नाम का कैरेक्टर निभाया था. ये किरदार शायद आपको नाम से याद नहीं होगा लेकिन सीन में आप उन्हें पहचान जाएंगे. अक्षय खन्ना का कैरेक्टर सिद्धार्थ आर्ट एग्जीबिशन रखता है. वहां वो अपनी मां को मिस्टर शंकरन से मिलवाता है. शंकरन उसकी मां से कहते हैं कि सिद्धार्थ बहुत प्रतिभाशाली हैं. कसौली में उसका एक दोस्त है, जो पेंटिंग वर्कशॉप ऑर्गनाइज़ करता है. सिद्धार्थ को वहां जाना चाहिए. रियो का रोल बस इस सीन जितना ही है. आगे आकाश से झगड़ा हो जाने के बाद सिद्धार्थ इसी वर्कशॉप के लिए कसौली जाता है.
‘चक दे इंडिया’ में वो हॉकी मैचेज़ के कॉमेंटेटर बने थे. रियो ने अपने करियर में वेब फिल्मों और सीरीज़ में भी काम किया. 2018 में आई ‘द टेस्ट केस’ उनकी पहली सीरीज़ थी. आगे उन्होंने ‘बॉम्बे बेगम्स’, ‘द बिग बुल’ और ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ जैसे प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग की. बीते अगस्त में रिलीज़ हुआ ‘मेड इन हेवन सीज़न 2’ उनका आखिरी काम था. यहां उन्होंने मृणाल ठाकुर के पिता का रोल किया था.
वीडियो: शाहरुख खान, सलमान खान, माधुरी दिक्षित के पॉपुलर गाने लिखने वाले गीतकार देव कोहली का निधन हो गया