Aditya Dhar की Dhurandhar 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी. मेकर्स शुरुआत से ही Ranveer Singh की इस फिल्म के इर्द-गिर्द एक सीक्रेसी बनाए चल रहे हैं. बावजूद इसके Censor Board ने जाने-अनजाने इस फिल्म के प्लॉट को लीक कर दिया है.
इधर मेकर्स 'धुरंधर' की कहानी छिपाते रहे, उधर सेंसर बोर्ड ने पूरा प्लॉट लीक कर दिया!
लीक हुए सिनॉप्सिस से सबसे पहले तो ये बात साफ़ होती है कि फिल्म की कहानी मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित नहीं है.
.webp?width=360)

ऐसे दौर में जब फिल्मों की कहानी उनके ट्रेलर्स से ही पता चल जाती है, 'धुरंधर' ऐसी कोई भी गलती करने से बची रही है. मेकर्स से लेकर एक्टर्स तक कोई भी इस पर कुछ बताने को तैयार नहीं है. इस वजह से इंटरनेट पर कई तरह की थ्योरीज़ भी पनपने लग गई थीं. सबसे अधिक चर्चा इस बात को मिली कि रणवीर का किरदार मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित है. इस बात पर शहीद मेजर के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की थी. मगर बाद में सेंसर बोर्ड ने खुद क्लियर किया कि इस मूवी का मेजर मोहित शर्मा से कोई संबंध नहीं है.
तो फिर ये कहानी है किस पर? इस बात की जानकारी खुद सेंसर बोर्ड ने ही दे दी है. दरअसल मेकर्स को रिलीज़ की हरी झंडी दिखाते हुए जो सेंसर सर्टिफिकेट दिया गया, उसमें इसकी प्लॉट समरी का ज़िक्र भी था. उसके मुताबिक,
“1999 के IC-814 विमान हाईजैकिंग और 2001 के पार्लियामेंट अटैक के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म में इंडियन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के चीफ अजय सान्याल की कहानी दिखाई गई है. अजय एक खतरनाक आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने का बड़ा प्लान बनाते हैं, जो पाकिस्तान से ऑपरेट करता है. इस मिशन को पूरा करने के लिए अजय पंजाब के एक 20 साल के लड़के को चुनते हैं, जो बदले की भावना से किए गए एक अपराध के चक्कर में जेल में बंद है.

इस सिनॉप्सिस से ये बात तो साफ़ होती है कि ये कहानी मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित नहीं है. साथ ही रणवीर का किरदार कोई पुलिस ऑफिसर नहीं, बल्कि IB द्वारा तैयार किया गया एक जासूस है. जो भी हो, सेंसर बोर्ड ने एक फॉर्मल प्रोसेस के लिए ही सही, फिल्म का प्लॉट जगज़ाहिर कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म में 7 बदलाव करवाकर इसे A सर्टिफिकेट दिया है. बता दें कि 'धुरंधर' का रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट 1 सेकेंड का होने वाला है. इसमें 4 मिनट का एक पोस्ट क्रेडिट सीन भी होगा, जिससे अगले पार्ट का बेस तैयार किया जाएगा.
वीडियो: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' में CBFC ने 7 सीन्स काटे फिर भी A सर्टिफिकेट दे दिया












.webp)
.webp)




.webp)

