Dhanush-Kriti Sanon स्टारर Tere Ishq Mein ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसा करने में Aanand L Rai की फिल्म ने मात्र 6 दिन का समय लिया है. फिल्म ने Saiyaara और Ek Deewane Ki Deewaniyat से मिले मोमेंटम का भरपूर लाभ उठाया है. इसलिए नेगेटिव फीडबैक के बावजूद ये फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने में सफ़ल रही है.
धनुष-कृति की 'तेरे इश्क में' ने केवल 6 दिन में 100 करोड़ रुपये पीट दिए
'तेरे इश्क में' धनुष के करियर की पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ है.
.webp?width=360)

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 28 नवंबर को रिलीज़ हुई इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. पहले वीकेंड तक इसने डोमेस्टिक मार्केट में 51 करोड़ रुपये कमा लिए. पहले सोमवार को इसने 8.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं मंगलवार को इसकी कमाई बढ़कर 10.25 करोड़ पर पहुंच गई. हालांकि रिलीज़ के छठे दिन इस आंकड़े में फिर गिरावट आई. ‘तेरे इश्क में’ का प्रति दिन कलेक्शन कुछ यूं है,
पहला दिन - 16 करोड़ रुपये
दूसरा दिन - 17 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 19 करोड़ रुपये
चौथा दिन - 8.75 करोड़ रुपये
पांचवां दिन - 10.25 करोड़ रुपये
छठा दिन - 6.85 करोड़ रुपये
टोटल - 77.85 करोड़ रुपये (डोमेस्टिक नेट कलेक्शन)
'तेरे इश्क में' के हिंदी वर्जन ने 74.25 करोड़, वहीं तमिल वर्जन ने 3.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह भारत में इसका टोटल नेट कलेक्शन 77.85 करोड़ रुपये का हो चुका है. वहीं फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 92.5 करोड़ रुपए है. फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से भी 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह मात्र 6 दिनों में मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100.5 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
ये धनुष के करियर की पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ है. वहीं, कृति सैनन ने अबतक 7 फिल्मों से ये उपलब्धि हासिल की है. ‘तेरे इश्क में’ को यूं तो आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. लेकिन इसके गाने, इमोशन और 'रांझणा' के नॉस्टेलजिया ने यूथ को काफ़ी अपील किया है. फिल्म को इस हफ़्ते किसी दूसरी बड़ी फिल्म से टक्कर भी नहीं मिली है. हालांकि 05 दिसंबर को 'धुरंधर' और 'अखंडा 2' के रिलीज़ होने से इसकी कमाई पर असर पड़ना तय है.
वीडियो: धनुष की'तेरे इश्क में' का टीजर हुआ रिलीज, इंटरनेट पर लगाई आग











.webp)


.webp)
.webp)

.webp)

