The Lallantop

'प्रोजेक्ट-K' से दीपिका का फर्स्ट लुक सामने आया, लोग भड़क गए

फिल्म का टीजर 20 जुलाई को अमेरिका में होने वाले सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में रिलीज किया जाएगा.

post-main-image
‘प्रोजेक्ट के’ में दीपिका काफी इंटेंस लुक में हैं

सिनेमा से जुड़ी तमाम ख़बरों के लिए आप एकदम सही जगह पर पहुंचे हैं. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी सभी अपडेट्स.

# मुंबई में 'ओपनहाइमर' का सुबह 3:30 बजे का शो हाउसफुल

क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपनहाइमर' 21 जुलाई रिलीज़ होने वाली है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच भयानक क्रेज़ है. मुंबई के फीनिक्स पलेडियम के PVR आइकॉन में सुबह 3:30 बजे का IMAX शो ऑलमोस्ट हाउसफुल है. सिर्फ आगे की दो रो खाली हैं. इस शो की सबसे महंगी टिकट्स हैं 1850 रुपए की और इस थिएटर की सबसे महंगी टिकट है 2450 की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये इस फिल्म का भारत का सबसे महंगा टिकट है.

# तय तारीख को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी OMG 2

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 पर बीते दिनों सेंसर बोर्ड ने रिविजन कमिटी का सजेशन मांगा था. जिसके बाद से ही इसकी रिलीज़ पर रोक को लेकर बातें होने लगी थीं. लेकिन अक्षय कुमार के एक लेटेस्ट पोस्ट ने इन ख़बरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. इस पोस्टर में फिल्म के गाने की रिलीज डेट बताई है और फिल्म की रिलीज़ डेट भी 11 अगस्त ही लिखी हुई है.

# डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा- 'अजमेर 92' प्रोपगैंडा फिल्म नहीं

17 जुलाई को डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह की फिल्म 'अजमेर 92' का ट्रेलर हुआ. इसके बाद से ही डायरेक्टर पर प्रोपगैंडा फिल्म बनाने के आरोप लगने लगे. ANI से बात करते हुए पुष्पेंद्र सिंह ने बताया, ये किसी समुदाय के खिलाफ प्रोपेगेंडा पीस नहीं है, हम सिर्फ उस दर्दनाक अनुभव को शेयर कर रहे हैं जिसे उन लड़कियों ने झेला.

# शाहरुख़ खान की 'डंकी' के लिए शूटिंग करेंगी तापसी पन्नू

हाल ही में तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर ask me anything सेशन किया. इस दौरान एक फैन ने उनसे  शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से जुड़े अपडेट के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'अभी मेरा शूट बाकी है. मुझे सिर्फ इतना पता है कि मुझे वहां जाना है और शूट करना है. बाकी डिटेल्स तो आपको राजकुमार हिरानी से पूछनी चाहिए. मैं तो सिर्फ इस बात से खुश हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं.'

# Project-K से दीपिका का फर्स्ट लुक आया सामने

प्रभास स्टारर फिल्म‘प्रोजेक्ट के’से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसमें दीपिका काफी इंटेंस लुक में हैं. दीपिका का ये फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं. लोगों का कहना है कि ये उनका वर्स्टफर्स्ट लुक है.  फिल्म का टीजर 20 जुलाई को अमेरिका में होने वाले सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में रिलीज किया जाएगा. इंडिया में ये एक दिन बाद 21 जुलाई को रिलीज होगा.
 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स