The Lallantop

'क्रू' के ट्रेलर से सेंसर बोर्ड ने काटी तबू की गाली, थिएटर्स में सुनाई पड़ेगा 'भूतिया'

Crew में Tabu, Kareena Kapoor Khan और Kriti Sanon पहली बार साथ काम कर रही हैं. पब्लिक बोली, ट्रेलर काट दिया, तो फिल्म का क्या हश्र होगा!

post-main-image
'क्रू' के टीज़र के बाद अब ट्रेलर में भी सेंसर बोर्ड ने बदलाव करवा दिए

पिछले दिनों Tabu, Kareena Kapoor Khan और Kriti Sanon स्टारर फिल्म Crew का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. आप सोशल मीडिया पर कोई भी ट्रेलर अपलोड कर सकते हैं. मगर थिएटर्स में ट्रेलर चलाने के लिए उसे सेंसर बोर्ड से पास करवाना पड़ता है. ‘क्रू’ के थिएट्रिकल ट्रेलर पर CBFC की कैंची चल गई है. फिल्म के टीज़र में सेंसर बोर्ड ने पहले ही कुछ बदलाव करवाए थे. जो टीज़र सोशल मीडिया पर मौजूद है, वो टीजर थिएटर्स में दिखाए जाने वाले कट से अलग है. सेंसर बोर्ड ने टीज़र से कुछ अपशब्दों को हटावाया था. वैसा ही कुछ फिल्म के ट्रेलर के साथ भी हुआ है.  

‘क्रू’ के ट्रेलर के आखिर में कृति, तबू और करीना के किरदार आपस में बात कर रहे है. इस बीच एक पैसेंजर बार-बार उठकर लगेज बॉक्स खोलने की कोशिश करता है. मना करने पर भी न मानने पर तबू उसे गाली देकर बैठने को बोलती हैं. मगर इस ट्रेलर के थिएटर वाले कट में उस शब्द को 'भूतिये' शब्द से रिप्लेस कर दिया गया है. फिलहाल ट्रेलर में तो यही बदलाव पता चला है. मगर सोचने वाली बात ये कि जब सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर पर इतनी सख्ती बरती है, तो फिल्म का तो क्या ही हाल होगा!  

‘क्रू’ की कहानी तीन एयरहोस्टेस के इर्द-गिर्द घूमती है. जो कोहिनूर एयरलाइन्स के लिए काम करती हैं. कोहिनूर एयरलाइन्स का दिवालिया निकल चुका है. करीब 6 महीने से उन्होंने अपने स्टाफ को सैलरी नहीं दी है. ये कहानी कुछ-कुछ विजय माल्या के किंगफिशर एयरलाइन्स से मिलती-जुलती है. ख़ैर, इसी बीच उन तीनों एयरहोस्टेस को पता लगता है कि फ्लाइट में सोने की स्मगलिंग हो रही है. इसके बाद ये तीनों भी उसका हिस्सा बन जाती हैं. इसका इन तीनों की लाइफ पर क्या फर्क पड़ता है, वही फिल्म की कहानी है.  

फिल्म 'क्रू' में तबू, करीना और कृति के साथ दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा और राजेश शर्मा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं राजेश कृष्णन. जिन्होंने 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘लूटकेस’ डायरेक्ट की थी. 'क्रू' के प्रोड्यूसर्स एकता कपूर, शोभा कपूर, अनिल कपूर और रिया कपूर हैं. ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

वीडियो: क्रू का ट्रेलर रिलीज़, ये क्या बवाल चीज़ ले आईं तबु, करीना और कृति