The Lallantop

मेट गाला 2025 की वो 10 तस्वीरें, जिन्होंने सोशल मीडिया पर बवाल उठाया

Met Gala 2025 में शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ समेत दुनियाभर के सेलिब्रिटीज ने शिरकत की.

post-main-image
मेट गाला दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट है.

6 मई की सुबह जब भारतीय जनता की नींद खुली तो चारों तरफ एक ही शोर था- Met Gala. ये दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट है. हर साल मई के पहले सोमवार को आयोजित होता है. टॉप फैशन मैग्ज़ीन Vogue इसे ऑर्गनाइज़ करवाती है. ये इवेंट हमेशा एक खास थीम पर आयोजित होता है. साल 2025 के मेट गाला का थीम था- Superfine: Tailoring Black Style. ये कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मोनिका ए. मिलर की किताब Slaves to Fashion से प्रेरित है. इस थीम के मुताबिक ही दुनियाभर के सेलिब्रिटीज सज-धजकर इस मेगा इवेंट में पहुंचते हैं. इंडिया वालों के लिए इस साल का मेट गाला और भी खास था. क्योंकि इस इवेंट के इतिहास में ये पहला मौका था, जब कोई भारतीय मेल एक्टर इसमें शिरकत करने वाला था. ये एक्टर थे Shahrukh Khan. ख़ैर, आइए एक नजर इस इवेंट से आई उन 10 तस्वीरों पर डालें, जिन्होंने इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा तूफान मचाया.

1) शाहरुख खान

इस साल शाहरुख खान ने मेट गाला में अपना डेब्यू किया है. यही कारण है कि फैन्स उनके लुक को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड थे. इस इवेंट में शाहरुख फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का बनाया काला आउटफिट पहनकर पहुंचे थे. लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए वो अंगूठी, महंगी घड़ी, K पेंडेंट वाली चेन और एक छड़ी लिए भी नजर आए. इंटरनेट पर उनके इस लुक को देखकर जनता की प्रतिक्रिया मिली-जुली सी रही. मगर इस इवेंट से आई कुछ वीडियोज़ ने फैन्स का मन खट्टा कर दिया. एक वीडियो में रेड कार्पेट पर मौजूद होस्ट ने शाहरुख खान को पूछा कि वो कौन हैं. इसके बाद फैन्स को ये शिकायत रही कि वोग मैग्ज़ीन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर रेड कार्पेट का लाइव स्ट्रीम किया. मगर इस स्ट्रीम में शाहरुख को सिर्फ 5 सेकंड का स्क्रीनटाइम दिया गया. यानी उन्हें सिर्फ 5 सेकंड के लिए दिखाया गया.  

shahrukh khan
मेट गाला में शाहरुख खान का डेब्यू.

2) रिहाना

रिहाना फैशन टाइकून मार्क जैकब्स के स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. काली जैकेट, बस्टियर, पिनस्ट्राइप स्कर्ट, पोल्का डॉट टाई और स्टीफन जोन्स का हैट पहनकर वो इवेंट में आने वाली आखिरी मेहमान थीं.

rihanna
मेट गाला में रिहाना.

3) दिलजीत दोसांझ

शाहरुख के अलावा दिलजीत वो दूसरे भारतीय मेल एक्टर बने, जिन्होंने मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक किया. इस मौके पर उन्होंने प्रबल गुरंग का डिज़ाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. अपने लुक से उन्होंने पटियाला के महाराज भूपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट दिया. अपने सूट के साथ उन्होंने एक केप पहना हुआ था, जिसमें पंजाब का नक्शा बना हुआ था और गुरुमुखी में अक्षर लिखे हुए थे. उन्होंने गोलेचा के गहने, मैचिंग पगड़ी और कृपाण भी अपने साथ रखा. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि दिलजीत रेड कार्पेट पर महाराजा भूपिंदर सिंह का असली नेकलेस पहनना चाहते थे. जिसमें 1000 कैरेट का डायमंड जड़ा हुआ है. उसकी कीमत लगभग 2.5 बिलियन डॉलर्स यानी 21000 करोड़ रुपये थी. मगर उन्हें ये नेकलेस पहनने की परमिशन नहीं मिल सकी.

मेट गाला में दिलजीत दोसांझ.
मेट गाला में दिलजीत दोसांझ.

4) आंद्रे 3000

इस अमेरिकन रैपर और सॉन्ग राइटर ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया, जब वो अपनी पीठ पर एक पियानो बांधकर पहुंचे. आन्द्रे ने ये लुक अपने नए म्यूजिकल प्रोजेक्ट '7 पियानो स्केचेज़' को प्रमोट करने के लिए अपनाया था. बाद में आंद्रे ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके बताया कि ये पियानो ट्रैक्स उन्होंने फॉर्मल तरीके से रिलीज़ करने के लिए नहीं बनाए थे. बल्कि ये उनके लिए बेहद पर्सनल प्रोजेक्ट था.

andre 3000
मेट गाला में आन्द्रे 3000.

5) प्रियंका चोपड़ा

मेट गाला में ये प्रियंका चोपड़ा का पांचवां अपीयरेंस था. इस साल उन्होंने बालमेन के डिज़ाइनर ओलिवर रूस्टिंग का बनाया ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉटेड हॉल्टर नेक ड्रेस पहना. जिसे उन्होंने ओवरसाइज हैट और काले दस्ताने के साथ पेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने बुलगरी ब्रांड की जूलरी पहनी, जिसकी वो ग्लोबल ब्रैंड एम्बैसेडर हैं. प्रियंका के साथ उनके पति और म्यूज़िशियन निक जोनस भी थे. जैसे ही मेट गाला से प्रियंका की फोटो बाहर आई, जो उसे शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' से जोड़ने लगे. जनता ने ‘डॉन’ के प्रमोशन के दौरान की 18 साल पुरानी तस्वीर निकाली, जिसमें प्रियंका और शाहरुख साथ नज़र आ रहे हैं. और इस तस्वीर में भी प्रियंका ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस पहनी हुई है. ये देखकर फैन्स ने मेट गाला 2025 को डॉन और रोमा का कोलैब बताना शुरू कर दिया.

priyanka chopra
बाएं: मेट गाला की तस्वीर, दाएं: ‘डॉन’ के प्रोमोशन के दौरान ली गई तस्वीर. 

6) ज़ेडेया

अमेरिकन फिल्म एक्ट्रेस ज़ेंडेया ने मेट गाला 2025 में कस्टम वाइट थ्री पीस लुई विटॉन सूट पहना था. इसे म्यूज़िशियन और फैशन डिज़ाइनर फैरेल विलियम्स ने डिज़ाइन किया था. इसे उन्होंने क्रीम कलर के हैट के साथ पेयर किया. हालांकि उनके होश तब उड़ गए जब जापानी एक्ट्रेस अन्ना सवाई भी उन्हें सेम लुक में दिखाई दीं.

zendaya
बाएं:  ज़ैंडेया, दाएं : अन्ना सवाई

7) कियारा आडवाणी 

कियारा आडवाणी भी इस साल मेट गाला में पहुंचीं. कियारा प्रेग्नेंट हैं और इसी बात को ध्यान में रखकर इंडियन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता ने उनका आउटफिट डिज़ाइन किया था. उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना था. जिसमें दो गोल्डन हार्ट बने थे. एक मां के लिए और दूसरा बच्चे के लिए और दोनों हार्ट एक चेन से जुड़े हुए थे, जो अम्बिलिकल कॉर्ड का रिप्रेज़ेन्टेशन है. उनके ड्रेस का पिछला हिस्सा किसी नाइट गाउन जैसा था, जिस पर ‘ब्रेवहार्ट्स' लिखा था. 

kiara advani
मेट गाला में कियारा आडवाणी.

8) जैनेल मोने 

जैनेल म्यूज़िशियन और एक्टर हैं. वो 'मूनलाइट' और ‘ग्लास अनियन’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मेट गाला में उनका कॉस्ट्यूम देखकर अच्छे-अच्छों का माथा घूम गया. जैनेल की ड्रेस का एक हिस्सा काले-सफेद पट्टियों वाला था और दूसरा लाल-सफेद डिजाइन में. देखने में ये एक सूट के अंदर दूसरे सूट जैसा लग रहा था. साथ ही उन्होंने आंखों के सामने लटकती हुई एक घड़ी भी पहनी थी, जिसे देखकर सब हैरान रह गए. 

janelle monae
जैनेल मोने का ऑप्टिकल इल्युजन आउटफिट. 

9) नताशा पूनावाला

नताशा ने 'द एम्प्रेस' नाम का आउटफिट पहना, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. इसमें पारसी कल्चर को पेश किया गया है. आउटफिट की सबसे खास बात इसका फिशटेल स्कर्ट है. इसे दो विंटेज गारा साड़ियों को जोड़कर बनाया गया था, जिसमें से एक साड़ी 100 साल से भी अधिक पुरानी है.

natasha poonawala
मेट गाला में नताशा पूनावाला.

10) कोलमैन डोमिंगो

एक्टर कोलमैन डोमिंगो ने मेट गाला में टू-इन-वन सूट पहना. पहले वो रॉयल ब्लू वैलेंटिनो क्लोक पहने नज़र आए. बाद में उन्होंने क्लोक हटाकर अपना स्टाइलिश पैटर्न सूट दिखाया. कपड़ों के साथ इतनी क्रिएटिविटी देखकर जनता उनसे इम्प्रेस हुए बिना न रह सकी. 

colmon
मेट गाला में कॉलमन डोमिंगो.

इनके अलावा कई और नामी-गिरामी चेहरों ने भी मेट गाला 2025 में अपना जलवा बिखेरा. इनमें F1 रेसर लुईस हैमिल्टन, रैपर A$AP रॉकी, फैशन इंफ्लुएंसर किम कर्डैशियां और सिंगर दुआ लिपा जैसे नाम भी शामिल थे. जानकारी के लिए बता दें कि मेट गाला में केवल वही जा सकता है, जिसे मेट गाला की तरफ से न्यौता आया हो. मगर ये सौदा इतना भी सस्ता नहीं होता. इवेंट में जाने वाले लोगों को कुर्सी पर बैठने के लिए 35000 हज़ार डॉलर्स यानी 30 लाख रुपए का टिकट लेना पड़ता है. यदि पूरी टेबल बुक करनी हो, तब ये खर्च बढ़कर 1.70 से 2.55 करोड़ तक हो जाता है. इवेंट से जमा हुए पैसे अंत में मैनहैटन के कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट को डोनेट कर दिए जाते हैं. यही कारण है कि पहले मेट गाना को ‘कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट गाला’ कहकर ही बुलाया जाता था. 

वीडियो: मेट गाला में यूट्यूबर एम्मा चैंबर्लेन ने चोरी का नेकलेस पहन लिया?