उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद. यहां के नवाबगंज इलाके में 15 अप्रैल को डॉक्टरों की टीम पहुंची. कोरोना के दो संदिग्ध मरीज़ों को अस्पताल ले जाने के लिए. जैसे ही टीम मरीज़ों को लेकर एम्बुलेंस में बैठी, आसपास के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. मेडिकल टीम को बचाने पहुंची पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए.
मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिस पर पत्थर चलाने के आरोप में सात महिलाओं समेत 17 गिरफ़्तार
सीएम योगी ने कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ NSA के तहत कार्रवाई होगी.
Advertisement

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्य्नाथ ने साफ़ कहा है कि जो सरकारी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई दोषियों से कराई जाएगी (फ़ाइल फोटो)
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
NSA के तहत कार्रवाई होगी
Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं. सीएम ने ट्वीट करके कहा कि मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला अक्षम्य अपराध है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दु:ख जताते हुए कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये हैं. इस घटना में एम्बुलेंस और पुलिस वाहन के शीशे टूटे हैं. इसे लेकर सीएम ने ट्वीट किया कि दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी.
Advertisement
ये वीडियो भी देखें: