The Lallantop

बिहार का यह ऑटो ड्राइवर पुलिस पर इतना क्यों चिल्ला रहा है!

वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
तस्वीर साभार: ट्विटर
तेलंगाना में 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा हो गयी है. पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. प्राइवेट गाड़ियों के चलने पर रोक है. निजी गाड़ियों को भी विशेष परिस्थिति में ही पास दिया गया है. इस सब के बीच हैदराबाद के एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहा है.
क्या है वीडियो में ट्विटर पर वायरल इस वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर पुलिस के व्यवहार से हताश होकर एक पुलिसवाले पर चिल्ला रहा है. वह कह रहा है,
तीन दिन से खाने को कुछ नहीं है. कोई खाने को पैसा नहीं दे रहा. मैंने बोला कि मैं गैस भराने निकला हूं. लेकिन तुम ने मुझे मारा. ऑटो तोड़ दिया. मेरी क्या गलती है.
ट्विटर पर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट. साभार- आशीष
ट्विटर पर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट. साभार- आशीष

वीडियो वायरल होने के बाद इस पर रीएक्शंस भी आने लगे हैं. लोग पुलिस के व्यवहार को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. एक्टिविस्ट और नेता एम. आदित्य रेड्डी ने ट्वीट किया,
 


 



वीडियो देखें: लॉकडाउन: तेलंगाना की एक मां अपने बेटे को लेने 1400 किमी स्कूटी चलाकर गई

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement