The Lallantop

'इस बार तो बेटा हो, ताकि विरासत आगे बढ़े', बेटे रामचरण पर बयान देकर बुरा फंसे चिरंजीवी

Chiranjeevi Controversial remark: चिरंजीवी की काफ़ी आलोचना हो रही है. आलोचकों का कहना है कि चिरंजीवी को ऐसा क्यों लगता है कि सिर्फ़ एक पुरुष उत्तराधिकारी ही, उनके परिवार की विरासत को आगे बढ़ा सकता है. ये पुरानी और ख़राब मानसिकता है.

Advertisement
post-main-image
चिरंजीवी ने ये बयान 'ब्रह्म आनंदम' के प्री-रिलीज़ इवेंट में दिया. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)

तेलुगु एक्टर चिरंजीवी के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, उन्होंने अपनी ‘विरासत को आगे बढ़ाने के लिए’ एक पोते की इच्छा जताई है (Chiranjeevi grandson remark controversy). उनका कहना था कि जब वो घर पर होते हैं, तो उन्हें ऐसा नहीं लगता कि वो अपनी पोतियों से घिरे हैं. बल्कि ऐसा लगता है कि वो महिलाओं के हॉस्टल के वार्डन हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो अपने बेटे राम चरण से उम्मीद करते और कहते हैं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो. ताकि ‘विरासत आगे बढ़े’.

Advertisement

चिरंजीवी 11 फ़रवरी को हैदराबाद में ब्रह्म आनंदम के प्री-रिलीज़ कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां वो स्पेशल गेस्ट थे. इसी कार्यक्रम में उन्होंने ये विवादित कॉमेंट किया. लोग उनके इनके कॉमेंट को लैंगिक भेदभावपूर्ण यानी सेक्सिस्ट मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ख़ूब आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया रिएक्शंस बताएंगे, लेकिन पहले चिरंजीवी का पूरा कॉमेंट जान लेते हैं. वायरल वीडियो के मुताबिक़, उन्होंने कहा,

जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं. ऐसा लगता है कि मैं महिलाओं के हॉस्टल का वार्डन हूं. जो चारों ओर महिलाओं से घिरा हुआ है. मैं राम चरण से यही कामना करता हूं और कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो. ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े. लेकिन उनकी बेटी उनकी आंखों का तारा है. मुझे डर है कि कहीं उन्हें फिर से लड़की न हो जाए.

Advertisement

इस बयान को लेकर उनकी काफ़ी आलोचना हो रही है. आलोचकों का कहना है कि चिरंजीवी को ऐसा क्यों लगता है कि सिर्फ़ एक पुरुष उत्तराधिकारी ही, उनके परिवार की विरासत को आगे क्यों बढ़ा सकता है. सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि ये पुरानी और ख़राब मानसिकता है. ये भी कहा गया कि बेटियां भी परिवार के नाम और उपलब्धियों को बनाए रखने में उतनी ही सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें - चिरंजीवी के फ़िल्मी करियर की कहानी

बताते चलें, चिरंजीवी की दो बेटियां हैं- श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला. वहीं, उनकी कई पोतियां भी हैं. इनमें से एक रामचरण की भी एक बेटी है. रामचरण की बेटी का जन्म 20 जून, 2023 को हुआ था. उस समय चिरंजीवी काफ़ी ख़ुश नज़र आए थे. उन्होंने राम चरण की बेटी को ‘लिटिल मेगा प्रिंसेस’ भी कहा था.

Advertisement

बता दें, चिरंजीवी इन दिनों अपनी अगली फ़िल्म ‘विश्वम्भर’ के लिए तैयारी कर रहे हैं. जो इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है.

वीडियो: सैफ अली खान पर हमले के बाद जूनियर एनटीआर, पूजा भट्ट और चिरंजीवी जैसे बड़े सितारों ने क्या कहा?

Advertisement