मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर झटका, 200 कार्यकर्ता BJP में शामिल हुए
125 लोगों के साथ नमाज़ के लिए जुटना महाराष्ट्र के इस नेता को भारी पड़ गया
इन सभी लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग न मानने का केस दर्ज़ हो गया है.
Advertisement

बाबा जानी दुर्रानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी नमाज़ के वक्त की फोटो शेयर की थीं. ये उनको महंगा पड़ गया. (फोटो- बाबा दुर्रानी के ट्विटर अकाउंट से)
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान परिषद सदस्य बाबा जानी दुर्रानी को ईद पर 125 लोगों के साथ नमाज़ पढ़ना भारी पड़ गया. उनके ख़िलाफ केस दर्ज़ हो गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने के आरोप में. सिर्फ़ बाबा दुर्रानी पर ही नहीं, बल्कि सभी 125 लोगों पर केस दर्ज़ हुआ है. सोशल मीडिया से फैली बात महाराष्ट्र के परभणी जिले के पथरी तहसील में 25 मई यानी ईद वाले रोज़ की सुबह बाबा जानी दुर्रानी अपने परिवार और गांव के लोगों के साथ नमाज़ के लिए जुटे. नमाज़ हुई. फिर पुलिस-प्रशासन के सामने मामला तब आया, जब ये फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होने लगीं. ख़ास बात तो ये है कि बाबा दुर्रानी ने ख़ुद भी नमाज़ के वक्त की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं.
इसी के बाद परभणी के एसपी कृष्णकांत उपाध्याय ने केस दर्ज करने के आदेश दे दिए. यहीं नहीं, पाथरी पुलिस स्टेशन के पांच कर्मचारी और एक अधिकारी पर भी एक्शन हुआ है. इन्हें लापरवाही बरतने और लोगों के जमा होने पर एक्शन न लेने के चलते कंट्रोल रूम अटैच कर दिया गया है. दरअसल, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते फिलहाल किसी भी तरह की धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक गैदरिंग पर पूरी तरह रोक है. ये नियम तोड़ने पर एक्शन लिया जा रहा है. इसके अलावा शादी-ब्याह में 50 से ज़्यादा और ग़मी में 20 से ज़्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी है. वो भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर झटका, 200 कार्यकर्ता BJP में शामिल हुए
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर झटका, 200 कार्यकर्ता BJP में शामिल हुए
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement