The Lallantop

शास्त्री जी की मौत के राज़ को कुरेदती 'दी ताशकंद फाइल्स' की कमाई अब राज़ नहीं रही

क्यों क्राउड सोर्सिंग से बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हम सबको जानना चाहिए?

post-main-image
विवेक अग्निहोत्री डायरेक्टेड इस फिल्म में श्वेता बासु प्रसाद, मिथुन, पंकज त्रिपाठी और नसीरुद्दीन शाह ने लीड रोल्स किए हैं.
पिछले हफ्ते यानी 12 अप्रैल को दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज़ हुईं. पहली थी ऑल टाइम क्लासिक 'अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है?' की इसी नाम की रीमेक. दूसरी विवेक अग्निहोत्री डायरेक्टेड लाल बहादुर शास्त्री की मौत की गुत्थी सुलझाने का दावा करने वाली 'दी ताशकंद फाइल्स'. 'अलबर्ट पिंटो...' को जहां ठीक-ठाक रिएक्शन मिल रहा है, वहीं 'दी ताशकंद फाइल्स' पर प्रोपगैंडा फिल्म होने का आरोप लग रहा है. बावजूद इसके विवेक की ये फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है. देशभर में 250 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने शुक्रवार को 40 लाख रुपए पर खुली. शनिवार को ये नंबर डबल हो गया, यानी 80 लाख रुपए. और संडे को फिल्म ने एक करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया. इन सब को जोड़-जाड़कर टोटल नंबर बनता है 2.20 करोड़ रुपए. इस फिल्म का कलेक्शन जानने का हक हम सबको है, क्योंकि इस फिल्म को क्राउड सोर्सिंग की मदद से बनाया गया है. क्राउड सोर्सिंग मतलब जनता द्वारा मुहैया कराई गई जानकारियों की मदद से फिल्म बनाना.
वहीं इंटरनेट खंगालने के बाद भी 'अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है?' के कलेक्शन से जुड़ा कुछ नहीं मिल रहा.
अगर इससे पीछे रिलीज़ हुई फिल्मों के कलेक्शन पर नज़र डालें, तो जॉन अब्राहम की 'रोमियो अकबर वॉल्टर' ने बीते शनिवार तक 36.54 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जॉन की ये फिल्म ताजा रिलीज़ हुई दोनों ही फिल्मों से बेहतर परफॉर्म कर रही है. शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपए और शनिवार को 2.25 करोड़ रुपए कमाए. उससे पहले अक्षय कुमार की केसरी रिलीज़ हुई थी, जो चार हफ्तों के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. 'केसरी' ने 25 दिनों में 150.91 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है. डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ये अक्षय कुमार के करियर का सबसे बड़ा नंबर है. हालांकि इसी साल उनकी 'हाउसफुल 4' भी रिलीज़ होने वाली है.
फिल्म 'केसरी' के एक सीन में अक्षय कुमार. अक्षय-परिणीति स्टारर इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म 'केसरी' के एक सीन में अक्षय कुमार. अक्षय-परिणीति स्टारर इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.

'बदला' और 'लुका छुपी' भी अपने कॉन्टेंट के दम पर सुपरहिट डिक्लेयर की जा चुकी हैं. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर 'बदला' ने अब तक 87.07 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म 'लुका छुपी' ने रिलीज़ के सात हफ्तों में 94.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. हालांकि इसका 100 करोड़ वाले क्लब में पहुंचना मुश्किल लग रहा है.
श्रीराम राघवन डायरेक्टेड थ्रिलर 'अंधाधुन' का अपना अलग माहौल बना हुआ है. आयुष्मान खुराना और तबू स्टारर ये फिल्म 3 अप्रैल को चाइना में रिलीज़ हुई थी. वहां इसकी सफलता का आलम ये है कि पिछले 13 दिनों में ये चाइनीज़ बॉक्स ऑफिस से 203 करोड़ रुपए बटोर चुकी है. पिछले साल अप्रैल में ही इरफान खान की 'हिंदी मीडियम' चाइना में रिलीज़ हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. 'हिंदी मीडियम' ने चीन से 220 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ये तो बीती बातें हैं, जहां तक आने वाले समय की बात है, तो इस हफ्ते करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'कलंक' रिलीज़ हो रही है. और ये वीकेंड से पहले 17 अप्रैल यानी बुधवार को ही रिलीज़ हो रही है.


वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू: दी ताशकंद फाइल्स

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स