The Lallantop

"अनुराग बहुत पियक्कड़ था", विवेक अग्निहोत्री के बयान पर भड़के अनुराग कश्यप ने सारी पोल खोल दी

विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया कि वो बहुत शराब पीते थे. फिल्म लिखने के लिए बुलाया, तो अपना काम विक्रमादित्य मोटवानी को थमा दिया.

post-main-image
विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप पहले भी कई मुद्दों पर भिड़ चुके हैं.

हालिया इंटरव्यू में The Kashmir Files फेम डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने Anurag Kashyap के बारे में बात की है. इसमें उन्होंने कहा कि अनुराग शराबी थे. और कई बार शराब के नशे में धुत्त उनकी फिल्मों के सेट पर आते थे. अब अनुराग कश्यप ने विवेक पर पलटवार किया है. उन्होंने विवेक को 'झूठा' बताते हुए उनके सभी आरोप को बेबुनियाद बतलाया है. क्या है पूरा मामला, बताते हैं.

दरअसल डिजिटल कमेंट्री चैनल को दिए गए इंटरव्यू में विवेक ने अनुराग पर अपनी राय रखी. दोनों ने 'धन धना धन गोल' फिल्म पर साथ काम किया था. विवेक से पूछा गया कि दोनों फिल्ममेकर्स की राजनीतिक विचारधारा अलग है. ऐसे में अनुराग से उनके संबंध कैसे हैं. इस पर विवेक ने कहा,  

"मैंने काम किया है उसके (अनुराग) साथ. 'गोल' फिल्म हम कर रहे थे. वो इसका राइटर था. ये फुटबॉल पर आधारित फिल्म थी. पहले सैफ अली खान और प्रियंका चोपड़ा से इसके लिए बात चल रही थी. फिर सैफ किन्हीं निजी वजहों से फिल्म अलग हो गए. बाद में जॉन और बिपाशा आए. अनुराग बहुत शराब पीता था उस वक्त. अभी क्या करता है, पता नहीं. तब उसे टाइम-वाइम का कुछ अंदाज़ा नहीं रहता था!"

विवेक ने आगे कहा,

"फिर वो विक्रमादित्य मोटवानी को लेकर आया. बोला-'मेरा नया लड़का है, वो काम करेगा. तुम उससे मिलते रहा करो.' फिर उसने विक्रमादित्य को सारा काम करने को दे दिया. वो बहुत टैलेंटेड है, इसमें कोई शक नहीं. मगर फिल्म को लेकर मेरा जो विज़न था, वो इन लोगों (अनुराग औऱ विक्रम) से मेल नहीं खाता था. वो कुछ और ही फिल्म बनाना चाहते थे. इस बात पर हमारी आपस में भिड़ंत हुई. अंत में प्रोडक्शन हाउस ने अनुराग से बात की. फिर दुनियाभर का जो कुछ हुआ. लेकिन मेरा उससे काफी संबंध रहा है. ऐसा नहीं है कि नहीं रहा. मुझे जब भी मिलता है, मैं हमेशा उससे अच्छे से बात करता आया हूं. लेकिन उसे हैंडल करना मुश्किल हो गया. क्योंकि शराब की लत एक ऐसी चीज है, जो शराब पीता है वही समझ सकता है!"

ANURAG KASHYAP, VIVEK AGNIHOTRI
अनुराग कश्यप की स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

विवेक के इस बयान पर अनुराग ने जवाब दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बयान का एक स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा,

"कितना झूठा है ये आदमी (विवेक). शूटिंग लंदन में हुई थी. मैं इंडिया में था. वो मेरी या मोटवानी की लिखी स्क्रिप्ट नहीं चाहता था. वह फिल्म को फुटबॉल की ‘लगान’ बनाना चाहता था. अपनी बेकार स्क्रिप्ट लिखवाने के लिए वो खुद के राइटर ले गया था. न मैं और न ही मोटवानी, कभी इसकी फिल्म के सेट पर गए. इसलिए दिखावा करना बंद करो विवेक अग्निहोत्री!"

अनुराग के इस जवाब को फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने भी इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया. साल 2007 में रिलीज हुई 'धन धना धन गोल' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी. इसमें जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, अरशद वारसी और बोमन ईरानी मुख्य किरदारों में थे. फिल्म को थोड़ा-बहुत क्रिटिकल अक्लेम मिला. मगर पिक्चर चल नहीं पाई. 

वीडियो: ज्योतिबा फुले पर बनी मूवी 'फुले' पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई तो अनुराग कश्यप ने जातिवाद पर क्या कह दिया?