The Lallantop

सूर्या और आमिर वाली 'गजनी 2' साथ-साथ शूट होगी?

Suriya और Aamir Khan दोनों को ही ये चिंता है कि Ghajini 2 का जो वर्जन भी पहले आएगा उससे फिल्म का नयापन खत्म हो जाएगा.

Advertisement
post-main-image
आमिर खान और सूर्या दोनों ही 'गजनी 2' पर काम चालू करेंगे.

बीते दिनों खबर आई कि Suriya, Ghajini 2 बनाने वाले हैं. खबर ये भी आई कि Aamir Khan के साथ भी 'गजनी 2' बनाई जानी है. ओरिजनल 'गजनी' में सूर्या ही थे. आमिर ने हिंदी वाली रीमेक को लीड किया था. अब ताज़ा जानकारी ये है कि मेकर्स तमिल वाली ओरिजनल 'गजनी' और इसका हिंदी डब यानी आमिर खान वाली 'गजनी' दोनों के ही सीक्वल की शूटिंग एक साथ करने वाले हैं.

Advertisement

सूर्या ने पिंकविला से बातचीत करते हुए 'गजनी 2' को कंफर्म किया था. 'गजनी 2' पर उनका कहना था,

''अल्लू अरविंद सर 'गजनी 2' का आइडिया लेकर आए थे और उन्होंने पूछा कि क्या ये मुमकिन है. मैंने कहा कि ऐसा बिल्कुल हो सकता है सर. हम इस बारे में सोच सकते हैं. बातचीत शुरू हुई थी. प्रोसेस चल रहा है. ये फिल्म बन सकती है.''

Advertisement

अब पिंकविला ने ही सोर्स के हवाले से ये रिपोर्ट छापी है कि प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद और मधु मंटेना तमिल और हिंदी दोनों ही 'गजनी 2' को साथ बनाएंगे. दोनों की शूटिंग साथ-साथ ही की जाएगी. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया,

''अब ये फिल्में पैन इंडिया लेवल की बनाई जाएगी. कल्ट फिल्मों को पॉपुलर स्टार्स के साथ बनाना अब पुरानी बात हो गई है. सूर्या और आमिर दोनों ही 'गजनी 2' के आइडिया को लेकर बहुत उत्साहित हैं. मगर दोनों ही फिल्म को रीमेक का टैग नहीं देना चाहते. उन्हें ये भी चिंता है कि पहले आने वाली की वजह से दूसरी वाली का नयापन खत्म हो जाएगा. इस बात को उन्होंने मेकर्स से भी डिस्कस किया है. दोनों की ही चिंताओं को सुनने के बाद प्रोड्यूसर्स ने तय किया है कि 'गजनी 2' की शूटिंग साथ की जाएगी. फिर इसे साथ में रिलीज़ भी किया जा सकता है.''

सोर्स ने आगे बताया,

Advertisement

'' 'गजनी' जैसी कल्ट फिल्मों का सीक्वल बनाना एक ज़िम्मेदारी है. फिल्म के पहले पार्ट ने दोनों ही एक्टर्स के करियर ग्रोथ में बहुत मदद की है. दोनों ही अभी नरेशन और स्क्रिप्टिंग का इंतज़ार कर रहे हैं. अभी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. 2025 के मिड तक चीज़ें क्लियर हो पाएंगी.''

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि सिर्फ 'गजनी' ही नहीं बल्कि 'दृश्यम' के अगले पार्ट को बनाने के लिए भी मेकर्स कुछ ऐसी ही प्लानिंग कर रहे हैं. वो मोहनलाल वाली ओरिजनल और अजय देवगन वाली हिंदी वर्जन को एक साथ शूट करना चाहते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल कंफर्मेशन आना बाकी है. 

वीडियो: 'अगर मैं आमिर खान का बेटा नहीं होता...' जुनैद खान ने 'महाराज' फ़िल्म मिलने पर क्या बताया?

Advertisement