Animal से Bobby Deol का एंट्री सीन भयंकर तरह से वायरल हो रखा है. लोग Jamal Kudu में बॉबी के डांस स्टेप पर रील बना रहे हैं. बॉबी ने हाल ही में बताया कि वो डांस उन्हीं का आइडिया था. अगर आपने फिल्म देखी है तो जानते होंगे कि आगे इस सीन में खुशनुमा माहौल नहीं रहता. बॉबी के किरदार अबरार को खबर मिलती है कि उसके भाई की मौत हो चुकी है. वो पहले खबरी को चाकू गोदकर मार डालता है. फिर खड़ा होकर फूट-फूटकर रोने लगता है. बॉबी का इमोशन देखने वाले को हिट करता है. बॉबी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो इमोशन दिल की गहराई से बाहर कैसे आया. उन्होंने iDream Media से कहा कि उस सीन के लिए उन्होंने कल्पना की कि उन्होंने अपने भाई सनी को खो दिया है. उसके बाद एक शॉट में टेक फाइनल हो गया. इस बारे में बताया,
'एनिमल' में फूटकर रोने वाला सीन बॉबी ने ऐसे किया - 'लगा जैसे सनी को कुछ हो गया है'
'एनिमल' में बॉबी के हिस्से चुनिंदा सीन आए. फिर भी वो अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. फिल्म के एक सीन में बॉबी का किरदार फूट-फूटकर रोने लगता है. उन्होंने उसके पीछे की कहानी बताई है.

जब मैं फिल्म में वो सीन कर रहा था, वो एक भाई के दूसरे भाई को खोने के बारे में था. एक एक्टर के नाते हम इमोशन बाहर लाने के लिए हमारी ज़िंदगी की घटनाओं का इस्तेमाल करते हैं. हमारे पास उनका पूरा बैंक है. मेरे भाई मेरी पूरी दुनिया हैं. जब मैं सीन परफॉर्म कर रहा था तब ऐसा लगा कि जैसे मैंने अपने भाई को खो दिया है. इसी वजह से जब मैं अपने भाव प्रकट कर रहा था तब वो बिल्कुल असली लगा.
उन्होंने आगे जोड़ा,
उसी कारण हर कोई उस मोमेंट को महसूस कर पाया. हमने एक से ज़्यादा टेक नहीं लिया. संदीप शॉट के बाद मेरे पास आए और बोले, ‘सर ये अवॉर्ड विनिंग शॉट है’. मैंने कहा, ‘संदीप थैंक यू सो मच. तुम्हारा ऐसा कहना बहुत मायने रखता है’.
‘एनिमल’ की रिलीज़ के बाद से बॉबी देओल लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ‘एनिमल’ का क्लाइमैक्स नहीं देख पाई थीं. फिल्म के एंड में बॉबी के किरदार को मार दिया जाता है. बॉबी के मुताबिक उनकी मां ने कहा,
ऐसी फिल्म मत किया कर तू, मुझसे देखा नहीं जाता.
उसके बाद बॉबी ने उन्हें समझाया कि वो एकदम ठीक हैं और उनके सामने खड़े हैं. बॉबी कई इंटरव्यूज़ में कह चुके हैं कि उनका परिवार बेहद इमोशनल है. बीते जुलाई में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज़ हुई थी. फिल्म में धर्मेंद्र ने अहम रोल किया था. बॉबी बताते हैं कि एक स्पेशल स्क्रीनिंग में वो फिल्म का क्लाइमैक्स नहीं देख पाए थे. दरअसल फिल्म के एंड में धर्मेंद्र के किरदार की मृत्यु हो जाती है. बॉबी का कहना था कि वो स्क्रीन पर ऐसा नहीं देख सकते थे.
साल 2023 देओल परिवार के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ. सनी देओल की ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रौला काटा. ‘रॉकी और रानी...’ में धर्मेंद्र का काम पसंद किया. बाकी ‘एनिमल’ बॉबी देओल के क्रेज़ को कई गुना ऊपर ले गई. मीडिया में खबरें आ रही हैं कि ‘एनिमल’ के बाद वो तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी विलन बनने वाले हैं.
वीडियो: बॉबी देओल ने बताया कि एनिमल में अबरार हक एक रोमांटिक क्यों था