The Lallantop

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर आया, सोच-समझकर चुनी गई ये रिलीज डेट

Battle of Galwan Teaser: सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. फिल्म कब रिलीज होगी? ये भी पता चल गया.

Advertisement
post-main-image
सलमान इस फिल्म में शहीद कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. (फोटो: यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट)

सलमान खान (Salman Khan) के 60वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' (Battle of Galwan) का टीजर रिलीज हो गया. शहीद कर्नल संतोष बाबू के जीवन और गलवान घाटी की झड़प पर बनी ये फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सलमान खान के जन्मदिन 27 दिसंबर, 2025 पर इस फिल्म का टीजर रिलीज करने के पीछे एक सोचा-समझा फैसला था. इंडिया टुडे ने 'बैटल ऑफ गलवान' फिल्म की टीम के हवाले से लिखा कि टीजर रिलीज के लिए 27 दिसंबर का दिन सोच-समझकर चुना गया है. यह सिर्फ एक रिलीज डेट नहीं है, बल्कि सलमान खान के लंबे फिल्मी करियर को सम्मान देने का एक तरीका है.

टीचर देखें:

Advertisement

सलमान खान ने कर्नल संतोष बाबू की भूमिका में एक बेहद मजबूत और प्रभावशाली किरदार निभाया है. टीजर में उनका लुक बिना कुछ बोले ही बहुत कुछ कह रहा है. टीजर की शुरुआत में सलमान खान की आवाज सुनी जा सकती है, जिसमें वो अपने साथी जवानों से कहते हैं, 

जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना.

इसके बाद वे दुश्मन की फौज के सामने एक लट्ठ लिए खड़े दिखते हैं. उनके चेहरे पर कोई डर, माथे पर कोई शिकन नहीं है. टीजर की आखिर में सलमान कहते हैं, ‘मौत से क्या डरना, उसे तो आना ही है.’

Advertisement

ये भी पढ़ें: सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' को मिली बॉलीवुड की सबसे बड़ी डील

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म में जून 2020 में गलवान वैली में भारत और चीनी सेना के बीच हुई एक हिंसक झड़प की कहानी है. इस लड़ाई में 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया था. ये ऐसी भिड़ंत थी जिसमें एक भी गोली नहीं चलाई थी. केवल मुक्कों और तार लगे डंडों से ही एक-दूसरे से आमना-सामना हुआ था. सलमान इस फिल्म में कमांडेंट ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. चीन के साथ हुई इस झड़प में वो शहीद हो गए थे. ये पहला मौका है जब सलमान पर्दे पर किसी रियल लाइफ कैरेक्टर को उतार रहे हैं. 

‘बैटल ऑफ गलवान’ को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. यहां सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह भी नज़र आएंगी.

वीडियो: रिलीज़ से पहले ही 350 करोड़ कमाने वाली सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ ने रचा इतिहास!

Advertisement