The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Battle of Galwan: Salman Khan Secures Record-Breaking Deal, Yet There is a Catch

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' को मिली बॉलीवुड की सबसे बड़ी डील

अगर 'बैटल ऑफ गलवान' 100 या 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई करती है, तो जियो स्टूडियोज़ मेकर्स को और पैसे देगी.

Advertisement
salman khan, battle of galwan,
'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग दिसंबर 2025 तक चलेगी.
pic
शुभांजल
27 नवंबर 2025 (Published: 12:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Battle of Galwan ने इतिहास बना दिया है. इस पेट्रियोटिक ड्रामा ने रिलीज़ से कहीं पहले ही एक ऐसी डील साइन कर ली है, जो हिंदी सिनेमा के लिहाज से सबसे बड़ी डील है. खबर है कि Jio Studios ने इस फिल्म के सभी राइट्स खरीद लिए हैं. इसके लिए उन्होंने मेकर्स से 325 करोड़ रुपये की डील साइन की है. मगर इसमें भी एक ट्विस्ट है. 

आमतौर पर ऐसा होता है कि किसी फिल्म के म्यूजिक राइट्स एक कंपनी लेती है, ओटीटी राइट्स दूसरी और सैटेलाइट राइट्स किसी तीसरी कंपनी के पास चला जाता है. मगर बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बैटल ऑफ गलवान' के केस में ऐसा नहीं होगा. जियो ने इसके म्यूजिक, सैटेलाइट, डिजिटल और यहां तक कि थियेट्रिकल डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स भी खरीद लिए हैं.

दूसरे शब्दों में कहें तो 'बैटल ऑफ गलवान' की कर्ता-धर्ता अब जियो स्टूडियोज़ बन चुकी है. इस तरह की डील ये भी दर्शाती है कि इन्वेस्टर्स को सलमान की इस मूवी पर कितना भरोसा है. मगर इस डील में एक बड़ा झोल भी है. दरअसल, ‘बैटल ऑफ गलवान’ के मेकर्स और जियो के बीच ये सहमति पूरी तरह फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर निर्भर रहने वाली है.

आसान भाषा में समझें, तो 325 करोड़ रुपये फिल्म की बेस प्राइस है. फिल्म चली तो दाम ऊपर जाएगा. अगर नहीं चली, तो ये आंकड़ा घट भी सकता है. अगर 'बैटल ऑफ गलवान' 100 या 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करती है, तो जियो स्टूडियोज़ मेकर्स को और पैसे देगी. अगर ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाती, तो इन पैसों में से कटौती होती चली जाएगी. हालांकि इसमें किस हिसाब से जोड़ या घटाव होगा, इस पर फिलहाल कुछ ठोस नहीं बताया गया है.

इस तरह की डील्स एक मिसाल स्थापित करती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे दोनों पार्टियों को एक जैसा नफ़ा-नुकसान होगा. बॉलीवुड इतिहास में इससे बड़ी डील पहले कभी नहीं हुई है. इसलिए यदि 'बैटल ऑफ गलवान' अच्छी बनी और जियो ने उसे सही तरीके से मार्केट किया, तो सलमान का मेगास्टारडम मेकर्स और इन्वेस्टर्स, दोनों की बल्ले-बल्ले कर देगा. 

वीडियो: सलमान खान ने अपने देरी से सेट पर आने वाली आदत पर क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()