Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan पहले 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी. फिर खबर आई कि फिल्म के पेड प्रीव्यू शो इस तारीख पर रखे जाएंगे. बाकी फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतरेगी. हालांकि अब 10 तारीख वाले सारे शो हटा दिए गए हैं. BMCM का पहला शो 11 अप्रैल की सुबह लगेगा. फिल्म की रिलीज़ से पहले खबर उड़ रही थी कि मेकर्स ने कुछ सीन हटा दिए हैं. मगर ऐसा नहीं है. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पूरे सीन डिलीट नहीं किए गए. बल्कि 13 बदलाव किए गए हैं. जैसे किसी गाने में कुछ शॉट्स काटे गए. किसी सीन से कुछ विज़ुअल उड़ा दिए गए. बदलावों की पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं:
BMCM के मेकर्स ने अपनी ही फिल्म के 13 सीन काट दिए!
'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज़ से कुछ दिन पहले फिल्म में 13 बदलाव किए गए हैं. इसमें बड़े एक्शन सीन से लेकर गाने पर कैंची चली है.

#1. ‘मस्त मलंग’ गाने से 7 सेकंड हटाए गए हैं.
#2. क्लोनिंग टेक्नोलॉजी के इंट्रोडक्शन वाले सीन से 55 सेकंड उड़ाए गए हैं.
#3. रोबोट के इंट्रोडक्शन से 27 सेकंड हटाए गए हैं.
#4. रोबोट रीजेक्शन वाले सीन से एक मिनट 12 सेकंड का हिस्सा हटाया गया.
#5. जिस सीन में कबीर (पृथ्वीराज सुकुमारन) प्रिया नाम के किरदार को डांट रहा है, उससे 57 सेकंड हटाए गए हैं.
#6. मिलिट्री बेस सीन से 2 सेकंड हटाए गए.
#7. फ्रेडी (अक्षय कुमार) और रॉकी (टाइगर श्रॉफ) जिस सीन में कबीर की लैब पर हमला करते हैं, उससे 4 सेकंड डिलीट किए गए.
#8. एयरपोर्ट सीन से 1 सेकंड का विज़ुअल हटाया गया.
#9. कबीर जिस सीन में क्लोन से बातचीत कर रहा है, उससे 6 सेकंड का विज़ुअल हटाया गया.
#10. एक सीन में दो किरदारों को बांधकर लटकाया जाएगा, उससे एक मिनट 57 सेकंड का पार्ट उड़ाया.
#11. नॉर्थ हैम्पटन एयरबेस वाले सीन में से 15 सेकंड हटाए गए.
#12. वॉर रूम बेस सीन से 5 सेकंड डिलीट किए गए.
#13. लैब एक्शन सीन से 33 सेकंड और फायर एक्शन सीन से 22 सेकंड उड़ा दिए गए.
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मेकर्स ने 423 सेकंड यानी 7 मिनट 3 सेकंड का हिस्सा हटा दिया है. पहले फिल्म की लंबाई 2 घंटे 44 मिनट बताई जा रही थी. अब ये घटकर 2 घंटे 38 मिनट पर पहुंच गई है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते शनिवार यानी 06 अप्रैल को पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिस में BMCM की स्क्रीनिंग रखी गई थी. तब सभी की राय थी कि फिल्म को थोड़ा और छोटा किया जा सकता है. उसके बाद वीकेंड पर फिल्म के हिस्से काटने का काम शुरू हुआ. सोमवार को एडिट किए गए वर्ज़न को फिर से सेंसर के लिए भेजा गया.
बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को अली अब्बास ज़फर ने बनाया है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नज़र आएंगे.
वीडियो: अक्षय कुमार की BMCM से पृथ्वीराज सुकुमारन का धांसू पोस्टर आया, इस रोल में नजर आएंगे