The Lallantop

करण जौहर बोले, "लोगों को मेरे स्टार किड्स के साथ काम करने से दिक्कत है, मगर मैं करता रहूंगा"

करण जौहर ने बाबिल खान के रोने और बॉलीवुड को कोसने वाले वीडियो पर भी बात की है.

Advertisement
post-main-image
करण जौहर का कहना है कि स्टार किड्स की बुराई करना अब फैशन बन गया है.

फिल्ममेकर Karan Johar स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए मशहूर और बदनाम, दोनों हैं. Nepotism को बढ़ावा देने के इल्ज़ाम उन पर अक्सर लगते रहते हैं. Alia Bhatt, Varun Dhawan, Ibrahim Ali Khan, Ananya Panday, Janhvi Kapoor, Khushi Kapoor समेत कई स्टार किड्स का लॉन्चपैड करण की फिल्में बनीं. इसके लिए उसकी आलोचना भी होती रही है. मगर इस सब के बावजूद करण का कहना है कि वो आगे भी स्टार किड्स के साथ काम करते रहेंगे. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस पहलू के साथ Babil Khan वाले ब्रेकडाउन वीडियो पर भी बात की. 

Advertisement

गलाटा प्लस को दिए हालिया इंटरव्यू में करण से स्टार किड्स के बारे में सवाल किए गए. उन्होंने कहा कि स्टार किड्स के साथ काम करना सबको दिखता है. मगर आउटसाइडर्स और उनकी फिल्मों को जो वो सपोर्ट करते हैं, उसकी बात कोई नहीं करता. इस संदर्भ में करण ने नीरज घेवान का जिक्र किया. कहा कि वो आउटसाइडर ही हैं. मगर करण ने उनकी 'अजीब दास्तान्स' को प्रोड्यूस किया था. नीरज की फिल्म ‘होमबाउंड’ भी प्रोड्यूस की, जो कान फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुनी गई. इस बारे में बात करते हुए करण ने कहा-

“सिनेमा के प्रबुद्ध लोग दूसरों की वाहवाही करेंगे. मगर जब बात धर्मा प्रोडक्शंस की आएगी, तो कुछ नहीं कहेंगे.”

Advertisement

इस बातचीत में खुशी कपूर स्टारर ‘नादानियां’ की ट्रोलिंग पर भी बात हुई. ये फिल्म उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस में बनी है. इस पर करण ने कहा-

“नादानियां के बारे में बुरा बोलना तो अब फैशनेबल हो गया है. जितना ज्यादा आप नफ़रत कर रहे हैं, उतने ही वीडियो डाल रहे हैं. इससे लोगों को एंगेजमेंट मिल रहा है. लाइक और व्यू मिल रहे हैं. लोगों को नेपो किड बैशिंग में मज़ा आ रहा है. और मेरा कहना है कि इसे इग्नोर करें और आगे बढ़ें.”

इस इंटरव्यू में करण से पूछा गया कि क्या धर्मा प्रोडक्शंस वाकई स्टार किड्स को लेकर बायस्ड है? जवाब में करण ने कहा -

Advertisement

“ये सच नहीं है. जो ऐसा कह रहे हैं, कभी एक नज़र हमारे रोस्टर पर डालें. उन फिल्मों पर जो धर्मा ने प्रोड्यूस की हैं.”

लगातार स्टार किड्स के साथ काम करने पर होने वाली आलोचना पर करण ने कहा,  

“बॉलीवुड के लिए लोगों में जो नफ़रत है, क्या मैं उसका केंद्र हूं? अगर हूं, तो इस ऊंचाई पर मुझे बिठाने के लिए शुक्रिया. मगर क्या मैं वाकई ये नफ़रत डिजर्व करता हूं? मुझे ऐसा नहीं लगता.”

करण ने बाबिल खान के उस विवादित वीडियो के बारे में भी बात की, जिसमें वो कई स्टार किड्स का नाम ले रहे हैं. और बता रहे हैं कि उन लोगों ने उन्हें बुली किया. बॉलीवुड को सबसे नकली इंडस्ट्री बता रहे हैं. रो रहे हैं. बाबिल के साथ सहानुभूति जताते हुए करण ने कहा,

"बाबिल का वो वीडियो देखकर मुझे उतना ही दुख हुआ, जितना किसी भी पेरेंट को होगा. उसे इस हाल में देखकर बहुत बुरा लगा. मेरा भी एक बेटा और एक बेटी है. मैं समझ सकता हूं."

बहरहाल, करण ने प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘केसरी 2’ पिछले दिनों रिलीज़ हुई. इसको लेकर भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई. करण के प्रोडक्शन में बनी ‘धड़क 2’ रिलीज़ के लिए तैयार है. मगर वो सेंसर बोर्ड के पास फंसी हुई है. कार्तिक आर्यन की ‘नागजिला’ और ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ भी उनके प्रोडक्शन में बन रही हैं. इसके अलावा करण के प्रोडक्शन में बनी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सितंबर में रिलीज़ होगी. इसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर लीड रोल्स में हैं.

वीडियो: नागा वामसी ने पहले बॉलीवुड को नीचा दिखाया, अब कहा, 'करण जौहर,शाहरुख खान मेरी प्रेरणा'

Advertisement