The Lallantop

कुणाल खेमू ने 'ऑपरेशन सिंदूर' भावुक पोस्ट लिखा, मगर जनता ने तगड़ी खिंचाई कर दी

कुणाल खेमू ने ऑपरेशन सिंदूर पर किए लंबे-चौड़े पोस्ट में अपना दिल खोलकर रख दिया. मगर लोग उनके इस पोस्ट से नाराज़ क्यों हो गए?

post-main-image
कुणाल खेमू ने इस पोस्ट में इंडियन आर्म्ड फोर्स की भी तारीफ की है.

पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था. मगर अब सिचुएशन में बेहतरी है. इस बीच एक्टर Kunal Khemu ने Indian Armed Forces और Operation Sindoor की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया. इस लंबे-चौड़े पोस्ट में कुणाल ने अपना दिल खोलकर रख दिया. मगर इंटरनेट की जनता ने आव देखा न ताव, सीधे उन्हें हौंकना शुरू कर दिया.

इंस्टाग्राम पर किए गए इस पोस्ट में कुणाल लिखते हैं,

"डर, हार्टब्रेक, चिंता, नुकसान, जीत, उलझन, एकता, बंटवारे की भावना. गुस्से की, दुख का, बेबसी का भाव. वीरता, आभार, सुन्नता, और सच्चाई को समझने की भावना. धीरे-धीरे चीजें नॉर्मल होने लगती हैं या उसके करीब पहुंचने लगती हैं. हमने एक इंसान, एक परिवार और एक देश के तौर पर बेहद मुश्किल समय झेला है. हमने पहले भी ऐसे दौर देखे हैं और मुझे यकीन है कि आगे भी देखने पड़ेंगे. मैंने इसे 'हम' इसलिए कहा क्योंकि भले ही ये सिचुएशन हममें से अधिकतर लोगों को सीधे तौर पर असर न कर पाई हो. लेकिन फिर भी इसने हम सबको किसी-न-किसी रूप में प्रभावित ज़रूर किया है. हम सभी ने इससे अपने-अपने तरीकों से डील किया है!"

कुणाल ने अपनी पोस्ट में 'ऑपरेशन सिंदूर' और आर्म्ड फोर्स की भी खूब तारीफ की. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं. बता दें कि कुणाल का ये पोस्ट ऑपरेशन सिंदूर समाप्त होने के हफ्ते भर बाद आया है. ऐसे में इसकी देरी देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. एक यूजर ने कुणाल का मज़ाक बनाते हुए लिखा,

"अरे बाप रे. बहुत जल्दी गुड मॉर्निंग हो गया आपका!"

kunal
कुणाल खेमू की पोस्ट पर एक यूजर का कमेंट.

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

"ऐसा लगता है कि इंडियन सेलिब्रिटीज देशभक्ति दिखाने से पहले अपनी PR टीम का इंतजार करते हैं. जब देश मजबूती से खड़ा होता है और उसे साथ की ज़रूरत होती है, तब इनका चुप रहना बहुत कुछ कह देता है. इससे पता चलता है कि ये असल में किसके साथ हैं. और जब ये आखिर में कुछ बोलते भी हैं, तो वो बहुत कम और बहुत लेट होता है!"

kunal
कुणाल खेमू की पोस्ट पर एक यूजर का कमेंट.

एक यूजर ने उन पर हिपोक्रिसी का आरोप लगाते हुए कहा,

"काफी लेट. जब सब कुछ ठीक हो गया, तब अब आप पोस्ट डाल रहे हैं ताकि अपनी इमेज सुधार सकें. ऐसे नहीं चलता. बॉलीवुड दिखावे से भरा पड़ा है. आप सबको पाकिस्तानी एक्टर-एक्ट्रेसेज़ से सीखना चाहिए जो अपने देश का खुलकर साथ देते हैं और आप लोगों की तरह चुप नहीं रहते!"

kunal
कुणाल खेमू की पोस्ट पर एक यूजर का कमेंट.

22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 26 टूरिस्टों की जान चली गई थी. जवाब में भारत ने 07 मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस एक्शन में इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने साथ मिलकर पाकिस्तान में बने कई आतंकी ठिकानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था. इसमें 100 से ज़्यादा आतंकवादियों की मौत हो गई. उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गया था. मगर अब हालात पहले से बेहतर और शांत हैं.   

वीडियो: बॉलीवुड के भेदभाव पर एक्टर कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल ने इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी है