Babita Phogat. जानी-मानी रेसलर. Aamir Khan की फिल्म Dangal उन्हीं की ज़िंदगी पर बनी थी. इस फिल्म ने ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी बहुत ज़्यादा कमाई की. वर्ल्ड वाइड 2070 करोड़ रुपये कमा लिए. ह्यूज पॉपुलैरिटी के बाद भी फोगाट फैमिली को उनकी लाइफ स्टोरी सुनाने और बताने के लिए फिल्म के मेकर्स की तरफ से सिर्फ एक करोड़ रुपये की फीस दी गई. ऐसा बबिता फोगाट ने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया है.
आमिर ने धोखा किया, 'दंगल' ने 2000 करोड़ कमाए, मुझे एक करोड़ ही दिया - बबिता फोगाट
Babita Phogat ने बताया, Aamir Khan की Dangal बनाने से पहले मेकर्स ने जो वादा किया था उसे आज तक पूरा ही नहीं किया.

बबिता फोगाट ने न्यूज़ 24 को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि मेकर्स ने उनसे वादा किया था कि पिक्चर की सफलता के बाद वो उनके गांव में एक एकेडमी बनावाएंगे. जिसमें रेसलिंग सिखाई जाएगी. मगर फिल्म के रिलीज़ होने के बाद मेकर्स ने अपना किया वादा निभाया ही नहीं. साल 2016 में आई 'दंगल' के लिए मेकर्स ने उन्हें कैसे मनाया इस पर बात करते हुए बबिता बताती हैं,
''चंडीगढ़ के एक पत्रकार ने हमारे ऊपर आर्टिकल लिखा था. उसे पढ़ने के बाद नितेश तिवारी की टीम ने हमें अप्रोच किया. फिर डायरेक्टर खुद आए और हमसे बात की. उस वक्त उन्होंने हमसे कहा था कि वो सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं. ये कोई 2010 की बात होगी. मगर बाद में उन्होंने हमें बताया कि वो हम पर फिल्म बनाना चाहते हैं.''
बबिता ने बताया,
''नितेश तिवारी ने सबसे पहले हमें स्टोरी सुनाई थी. उस वक्त उन्हें ये भी नहीं पता था कि वो उस रोल में किसे कास्ट करने वाले हैं. हमारी पूरी फैमिली इमोशनल हो गई थी. जब मैंने पहली बार ये फिल्म देखी तो मुझे लगा मैं अपने बचपन में लौट गई हूं. मैं बहुत इमोशनल हो गई थी.''
जब बबिता से पूछा गया कि अपनी लाइफ जर्नी बताने और अपने परिवार की कहानी सुनाने के लिए मेकर्स ने उन्हें कितनी फीस दी तो बबिता ने कहा,
''मुझे बहुत ज़्यादा रुपये नहीं मिले. बहुत थोड़े से रुपये मिले. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब उनकी कहानी पूरी लिख गई तो वो फिल्म से मेरा नाम तक हटाना चाहते थे. वो फिल्म से मेरे किरदार का नाम भी बदलना चाहते थे.''
बबिता ने आगे कहा,
''उन्होंने कहानी लिखी, हमें सुनाई, फिर हम आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' पर गए. इसके बाद आमिर खान की टीम की तरफ से हमें कॉल आया और उन्होंने बताया कि वो हमारे किरदार का नाम बदलना चाहते हैं. मगर फिर हमारे पिताजी इसके लिए राज़ी नहीं हुए. उन्होंने मेकर्स से कहा कि अगर आपको हमारी कहानी बनानी हैं तो हमारे असली नाम के साथ ही बनानी पड़ेगी. राइट्स के लिए जो फीस देनी थी वो स्टोरी लिखने से पहले ही तय कर ली गई थी. जो पूरी पिक्चर की कमाई का एक प्रतिशत भी नहीं होगी.''
जब बबिता से पूछा गया कि उन्हें ठीक-ठीक कितना रुपये मिला. तो उन्होंने बताया कि राइट्स के लिए उन्हें कुल एक करोड़ के आस-पास रुपये मिला था. इसके बाद बबिता ने ये भी बताया कि फिल्म रिलीज़ होने के बाद उनके पिता ने आमिर खान की टीम से बात भी की. उन्हें याद दिलाया कि हरियाणा में रेसलर्स के लिए एक एकेडमी बनाने में उनकी मदद करें, मगर उनकी बात को इग्नोर कर दिया गया.
ख़ैर, 'दंगल' आमिर खान प्रोडक्शन्स और यूटीवी मोशन पिक्चर्स की तरफ से प्रोड्यूसर की गई थी. फिल्म में आमिर के अलावा फातिमा सना शेख, सुहानी भटनागर, ज़ायरा वसीम, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना जैसे स्टार्स ने काम किया था.
वीडियो: आमिर खान की होगी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी, रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का होंगे हिस्सा