16 अप्रैल को Baba Siddique की चर्चित इफ्तार पार्टी हुई. बाबा कांग्रेस नेता हैं. उनके बेटे Zeeshan Siddique MLA हैं. साथ ही मुंबई यूथ कांग्रेस के प्रेज़िडेंट भी हैं. बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी Salman Khan और Shahrukh Khan की दोबारा दोस्ती कराने की वजह से पॉप-कल्चर का हिस्सा बन गई.
इस साल बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में कौन-कौन स्टार पहुंचा?
2013 में सलमान और शाहरुख की दोस्ती करवाने के बाद से बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी पॉप-कल्चर का हिस्सा बन चुकी है.

2008 में एक पार्टी में सलमान और शाहरुख किसी बात पर भिड़ गए. बातचीत बंद हो गई. वो लोग पब्लिक इवेंट्स में भी एक-दूसरे को अवॉयड करते थे. 2013-14 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ये लोग एक-दूसरे के सामने पड़ गए. दोनों गले मिले. उसके बाद से उनकी दोस्ती बनी हुई है. इसके अलावा बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी को ढेर सारे सेलेब्रिटीज़ के जमावड़े के लिए जाना जाता है.
हमेशा की तरह बाबा सिद्दीकी की 2023 वाली इफ्तार पार्टी भी स्टार्स से भरी रही. हम नीचे तस्वीरों के साथ बता रहे हैं कि यहां कौन-कौन पहुंचा था.
1) सलमान खान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन से समय निकालकर यहां पहुंचे थे.
2) प्रीति ज़िंटा इन दिनों अपनी IPL टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए इंडिया में हैं. इस इफ्तार पार्टी में वो भी देखी गईं.
3) इस पार्टी में उर्मिला मातोंडकर ने भी अपने पति मोहसिन के साथ मौजूदगी दर्ज करवाई.
4) इस इफ्तार पार्टी में 'किसी का भाई किसी की जान' की ऑलमोस्ट पूरी ही स्टारकास्ट पहुंची हुई थी. यहां पूजा हेगड़े के साथ पलक तिवारी, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर भी देखे गए.
5) इमरान हाशमी लंबे समय बाद किसी नॉन-फिल्मी इवेंट में देखे गए. वो सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नज़र आने वाले हैं.
6) नेहा शर्मा भी अपनी बहन आयशा के साथ इस इवेंट में स्पॉट की गईं.
7) सलमान खान की आधी फैमिली भी यहां स्पॉट की गई. लेजेंड्री फिल्म राइटर सलीम खान से लेकर प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री, उनकी पत्नी और सलमान की बहन अलवीरा. एक्टर आयुष शर्मा भी पत्नी अर्पिता के साथ देखे गए. सोहैल खान भी अपने छोटे बेटे योहान के साथ दिखाई दिए.
8) बिग बॉस के कुछ पुराने कुछ नए कंटेस्टेंट्स भी बाबा सिद्दीकी की पार्टी में पाए जाते हैं. इस साल ऊर्वशी ढोलकिया, गौहर खान, रश्मि देसाई, सना खान, MC स्टैन, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जैसे सेलेब्रिटीज़ यहां पाए गए.
9) एक्टर रितेश देशमुख भी एक्ट्रेस और अपनी पत्नी जेनीलिया डिसूज़ा के साथ यहां पहुंचे थे. उनके साथ चंकी पांडे भी थे.
10) कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा भी इस इवेंट में देखे गए.
वीडियो: मास्टर क्लास: सलमान खान ने नई बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी है, ये कैसे तैयार होती हैं?