The Lallantop

'बालवीर' के एक्टर देव जोशी को एलन मस्क स्पेस में क्यों भेज रहे हैं?

दुनियाभर से कुल सात लोग स्पेस में जाने के लिए चुने गए हैं, उसमें देव जोशी भी शामिल हैं.

Advertisement
post-main-image
'डियर मून प्रोजेक्ट' के पोस्टर पर देव जोशी. दूसरी तरफ 'बालवीर' के एक सीन में देव जोशी.

Sab Tv पर Baalveer नाम का एक शो आता है. बच्चों के लिए. इस शो में Dev Joshi टाइटल कैरेक्टर प्ले करते हैं. अब उन्हीं देव जोशी को Elon Musk स्पेस में भेज रहे हैं. एक हफ्ते के लिए. देव को Dear Moon Project के तहत स्पेस में भेजा जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को जैपानी बिलियनेयर Yusaku Maezawa लीड कर रहे हैं. ये पहला मिशन होगा, जिसमें सिविलियन मून मिशन होगा. युसाकु अपने साथ 7 आर्टिस्ट्स को अंतरिक्ष में ले जा रहे हैं. इसमें इंडियन एक्टर देव जोशी भी हैं.

Advertisement

स्पेस में जाने की खुशी ज़ाहिर करते हुए देव जोशी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि वो 'डियर मून प्रोजेक्ट' का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं. वो लोग पिछले 18 महीनों से इसके लिए काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है वो स्पेस और आर्ट, दोनों क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.  

Advertisement

# देव जोशी के साथ स्पेस में और कौन-कौन जा रहा?

इस मिशन में देव जोशी के साथ कोरियन पॉप स्टार T.O.P, अमेरिकन डीजे स्टीव एवोकी, अमेरिकन यूट्यूबर टिम डॉड, चेक रिपब्लिक की कोरियोग्राफर येमी, आयरिश फोटोग्राफर रियानन एडम (Rhiannon Adam), ब्रिटिश फोटोग्राफर करीम, इलिया और अमेरिकन फिल्ममेकर ब्रेंडन हॉल भी शामिल हैं.  

# किस आधार पर स्पेस में जाने के लिए चुने गए ये लोग?  

Advertisement

जब देव जोशी के डियर मून प्रोजेक्ट में चुनाव की खबर आई, उसके बाद ई-टाइम्स ने इस मसले पर उनसे बातचीत की. इस इंटरव्यू में देव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें क्यों और कैसे चुना गया. देव ने कहा कि वो हमेशा से आउटर स्पेस के बारे में इंट्रेस्टेड रहे हैं. मगर उन्हें 'बालवीर' की शूटिंग के दौरान पता चला कि ऐसा कोई प्रोजेक्ट है. देव कहते हैं-

''2021 में जब मैं बालवीर की शूटिंग कर रहा था, तब मुझे एक पोस्ट दिखा. इसमें बताया गया था कि एक जैपनीज़ अरबपति कुछ आर्टिस्ट लोगों को स्पेस में ले जाने वाले हैं. ये बड़ा अनोखा मौका था. मैं तुरंत उनकी वेबसाइट पर गया और अप्लाई कर दिया.''  

dear moon project, dev joshi
उस मिशन के दौरान स्टारशिप कैसा दिखेगा, उसका कॉन्सेप्ट आर्ट.

देव ने ये भी बताया कि इस मौके के लिए दुनियाभर से 10 लाख लोगों ने आवेदन किया था. मगर उनमें सिर्फ सात लोग चुने गए. स्पेस में जाने के लिए चुने गए लोगों की लिस्ट डियर मून प्रोजेक्ट की वेबसाइट पर रिलीज़ की गई थी. स्पेस जाने की तैयारी पर देव ने कहा-

''सेलेक्शन का प्रोसेस काफी लंबा था. मुझे कई सारे फिज़िकल टेस्ट, मीटिंग और इंटरव्यू से गुज़रना पड़ा. इसकी मदद से वो लोग मुझे जानना चाहते थे. साथ में वो ये चेक करना चाहते थे कि मैं चांद पर जाने के लिए फिट हूं या नहीं. मुझे युसाकु मेज़ावा से मिलने का भी मौका मिला. मैंने हमेशा ये सपना देखा और अब मैं वाकई चांद पर जा रहा हूं. मैं बहुत खुश औऱ एक्साइटेड हूं.''

ये प्रोजेक्ट सभी आर्टिस्ट लोगों के लिए फ्री है. इसके लिए उन्हें कोई पैसे नहीं देने. 

# इस सब से एलन मस्क का क्या लेना-देना?

देव जोशी एंड कंपनी Starship नाम के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में जा रहे हैं. इसे एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने डेवलप किया है. इस मिशन के दौरान ये स्पेसक्राफ्ट चांद 6 दिनों तक चांद के आसपास घूमेगा. और फिर ये लोग वापस आ जाएंगे. स्टारशिप चांद पर लैंड नहीं करेगा.  

एलन मस्क की SpaceX को झटका, बूस्टर रॉकेट फट गया!

Advertisement