The Lallantop

'नो एंट्री 2' में सलमान खान को ना लेने का दुख रहेगा - अनीस बज़्मी

एक पॉइंट पर सलमान खान ने खुद अनाउंस किया था कि वो 'नो एंट्री 2' में नज़र आएंगे.

Advertisement
post-main-image
'नो एंट्री 2' में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ के डबल या ट्रिपल रोल हो सकते हैं.

Anees Bazmee और Boney Kapoor No Entry के सीक्वल No Entry Mein Entry पर काम कर रहे हैं. बीते कुछ समय से लगातार इस फिल्म को लेकर मीडिया में कोई-न-कोई खबर उड़ती रही है. Salman Khan पहले पार्ट का हिस्सा थे. उन्होंने खुद एक इवेंट के दौरान कहा था कि वो सीक्वल में लौटेंगे. लेकिन फिर फिल्म की कास्ट बदल गई. Arjun Kapoor, Varun Dhawan और Diljit Dosanjh ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लीड करेंगे. हाल ही में डायरेक्टर Anees Bamzee ने सलमान और अनिल कपूर के फिल्म में ना होने पर बात की. साथ ही बताया कि सीक्वल पिछली फिल्म से अलग कैसे होने वाला है. अनीस ने इस बाबत Screen से बात की है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कुछ महीने पहले बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अनिल कपूर उनसे नाराज़ हैं. अनिल को इस बात से शिकायत है कि उन्हें 'नो एंट्री 2' में नहीं लिया गया. इस बारे में अनीस से पूछा गया, कि क्या अनिल ने उनके सामने भी अपनी निराशा जताई. अनीस का कहना था,

मैं हमेशा ये सोचता रहता हूं कि अनिल कपूर और सलमान खान के बिना 'नो एंट्री' कैसे बनाई जा सकती है. यहां तक कि मुझे फरदीन खान भी चाहिए थे. मैंने उन्हें भी कॉल किया था. उन्होंने मुझसे तीन से चार महीने का वक्त मांगा और फिर अपनी बॉडी की फोटो भेजी. मैं इम्प्रेस हो गया था. लेकिन जब एक फिल्म बनती है तो उसकी अपनी कुंडली होती है. इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी भी प्लैनिंग करें, किस्मत अपना काम करती ही है. अनिल (कपूर), सलमान (खान), फरदीन (खान), लारा (दत्ता) और सभी को सीक्वल में ना लेने का दुख रहेगा. लेकिन हालात ऐसे हैं कि इनमें हम जो कर सकते थे, वो हमने किया है.

Advertisement

आगे अनीस से पूछा गया कि पहले पार्ट की तुलना में ‘नो एंट्री में एंट्री’ कितनी अलग होने वाली है. अनीस ने बताया,

मैं अक्सर फिल्म लिखते हुए रोता या हंसता हूं. जब मैं 'नो एंट्री' लिख रहा था और उस दौरान कोई मेरे कमरे में आता तो सोचता कि मैं पागल हो चुका हूं. मैं पेपर को देखते हुए लगातार हंसता रहता. 'नो एंट्री में एंट्री' लिखते वक्त मैं उससे भी ज़्यादा हंसा था. बीते 20 सालों में मेरी सोच भी मैच्योर हुई है. शादी के इतने साल बाद मेरे लिए रिश्तों की समझ भी गहरी हुई है. तो मुझे उम्मीद है कि मैं एक बड़ी, बेहतर और मज़ेदार फिल्म बनाऊं.

बता दें कि ‘नो एंट्री में एंट्री’ के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में मल्टीपल एक्ट्रेसेज़ को कास्ट किया जाएगा. तमन्ना भाटिया और अदिति राव हैदरी का नाम फिल्म से जुड़ता रहा है लेकिन अभी मेकर्स ने कुछ कंफर्म नहीं किया है.       
 

Advertisement

वीडियो: नो एंट्री 2: फिल्म में क्यों नहीं हुई सलमान खान की एंट्री, वजह अर्जुन कपूर तो नहीं?

Advertisement