Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari से वरुण-जाह्नवी का फर्स्ट लुक आया, विक्रांत मैसी ने छोड़ी Ranveer की Don 3', Ranbir kapoor की Ramayana का बजट प्रोड्यूसर ने खुद बता दिया. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'हैरी पॉटर' सीरीज़ से डोमिनिक मैक्लाफ्लिन का लुक आउट
ये दुनिया की सबसे महंगी सीरीज़ होने वाली है.

HBO ने कुछ समय पहले 'हैरी पॉटर' पर बन रही सीरीज़ की कास्ट अनाउंस की थी. अब मेकर्स ने डोमिनिक मैक्लाफ्लिन का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है. वो सीरीज़ में हैरी पॉटर के रोल में हैं. ये दुनिया की सबसे महंगी सीरीज़ होने वाली है. इसे 36000 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है. ये सीरीज़ 2027 में HBO Max पर रिलीज़ होगी.
2. रियल लाइफ लोकेशंस पर शूट होगी 'स्पाइडर मैन'टॉम हॉलैंड ने 'स्पाइडर मैन: ब्रैंड न्यू डे' के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म को रियल लाइफ लोकेशंस पर शूट किया जाएगा. उन्होंने कहा, "कोविड की वजह से हमने लास्ट फिल्म स्टूडियो में शूट की थी. लेकिन स्पाइडर मैन: ब्रैंड न्यू डे को हम रियल लोकेशंस पर शूट करेंगे. इसलिए हम ग्लासगो से शूट की शुरुआत कर रहे हैं."
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' से वरुण धवन और जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. ये एक लार्जर दैन लाइफ रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म है. इसे 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' फेम शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
4. विक्रांत मैसी ने छोड़ी रणवीर की 'डॉन 3'?बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी ने रणवीर सिंह की 'डॉन 3' छोड़ दी है. वो इस फिल्म में विलेन का रोल करने वाले थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें अपने किरदार में इमोशनल डेप्थ की कमी लग रही थी. जिस वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला लिया.
5. इस दिन आएगा ऋतिक की 'वॉर 2' का ट्रेलरऋतिक रोशन और Jr NTR की 'वॉर 2' का ट्रेलर जुलाई के लास्ट वीक में आएगा. ये लगभग तीन मिनट लंबा ट्रेलर होगा. शाहरुख की 'पठान' के साथ YRF ने फिल्म रिलीज़ से 2 हफ्ते पहले ट्रेलर रिलीज़ करने का ट्रेंड शुरू किया था लेकिन 'वॉर 2' के साथ वो पुराने तरीकों पर वापस लौट रहे हैं. पहले फिल्म का ट्रेलर आएगा. फिर गाने.
रणबीर कपूर की 'रामायण' अपने बजट को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिनों इसके बजट को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स छपीं. अब फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने इस बारे में बात की. प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया, "बजट को लेकर सबको लग रहा था कि मैं पागल हूं क्योंकि अभी तक कोई भी इंडियन फिल्म इस बजट के आस-पास भी नहीं पहुंची है. आसान भाषा में कहूं तो फिल्म के दोनों पार्ट्स को बनाने में लगभग 500 मिलियन डॉलर्स यानी 4000 करोड़ से ज्यादा का खर्चा आएगा." आगे उन्होंने कहा, "मुझे अभी भी लगता है कि ये कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों से कम खर्चे पर बन रही है. यानी हम कम बजट में एक बड़ी फिल्म बना रहे हैं."
वीडियो: हैरी पॉटर पर बनेगी वेब सीरीज, जानिए कौन बनेगा हैरी, हर्माइनी और रॉन?