The Lallantop

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के मेकर्स ला रहे हैं आसाराम की ज़िंदगी पर फिल्म

फिल्म में क्या दिखाया जाना है, ये पता चल गया.

post-main-image
आसाराम बापू अपने सत्संग के दौरान जनता को आशीर्वाद देता हुआ और दूसरी ओर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' के एक सीन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी.
आने वाले दिनों में सायना नेहवाल, पी.टी. उषा, अभिनव बिंद्रा, गुंजन सक्सेना, विक्रम बत्रा और शकीला जैसे पब्लिक फिगर्स की कहानियों पर बनी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. क्योंकि इन्होंने अपने-अपने फील्ड में कुछ कमाल का किया था. अब खबर ये आ रही है कि आसाराम बापू पर भी बायोपिक बन रही है. और इसे बना रहे हैं सुनील बोहरा. याद रखने के लिए जान लीजिए कि सुनील ने ही 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' प्रोड्यूस की थी. वहीं 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (1 और 2 दोनों) जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक सुनील बोहरा आसाराम की ज़िंदगी पर फिल्म बना रहे हैं. और ये फिल्म उशीनर मजूमदार की किताब 'गॉड ऑफ सिन: कल्ट, क्लाउट एंड डाउनफॉल ऑफ आसाराम बापू' पर बेस्ड होगी. उन्होंने मार्च, 2019 में इस किताब के राइट्स खरीद लिए थे. फिलहाल फिल्म पर काम करने के लिए टीम तैयार की जा रही है.
ये उन दिनों की बात है, जब लोगों ने आसाराम को भगवान समझना शुरू कर दिया था. कई आरोप लगने के बावजूद लोग ये मानने को तैयार नहीं है कि इस आदमी ने ये सह घिनौनी हरकतें की हैं.
ये उन दिनों की बात है, जब लोगों ने आसाराम को भगवान समझना शुरू कर दिया था. कई आरोप लगने के बावजूद लोग ये मानने को तैयार नहीं थे कि इस आदमी ने ये घिनौनी हरकतें की हैं.


एक रेप आरोपी पर बनी फिल्म में दिखाया क्या जाएगा?
उशीनर की किताब में आसाराम की उस जर्नी को दिखाया गया है कि कैसे वो लोगों के देवता बन गया. उसकी फॉलोइंग बहुत बड़ी हो गई. उसके बाद रेप का आरोप और सब कुछ एक झटके में तहस-नहस. 2013 में जोधपुर में 16 साल की बच्ची से रेप मामले (पॉक्सो एक्ट) में वो आज आजीवन कारावास की सज़ा काट रहा है. फिल्म भी इसी टाइमलाइन को फॉलो करेगी. लेकिन इसमें आसाराम के अलावा बाकी किरदारों पर भी कायदे का फोकस रखा जाएगा. इस फिल्म के साथ अच्छी बात ये है कि इसके मेकर्स के पास महिमामंडित करने के लिए कुछ है ही नहीं. हमें जो कुछ भी देखने को मिलेगा, उस जोड़-घटाव की गुंजाइश कम ही रहेगी. जो पहले ही बुरा है उसे और कितना ही बुरा दिखाया जा सकता है.
ये तस्वीर बताती है कि इस आदमी की किसी सिनेमा स्टार से ज़्यादा बड़ी फॉलोविंग थी.
ये तस्वीर बताती है कि इस आदमी की फॉलोइंग किसी सिनेमा स्टार से ज़्यादा बड़ी थी.


ये बाकी किरदार कौन हैं?
प्रोड्यूसर सुनील बोहरा ने बताया कि जब उन्होंने ये किताब पढ़ी, तब उन्हें लॉयर पी.सी. सोलंकी और दो महिला पुलिस ऑफिसर्स (एक सूरत से और दूसरी जोधपुर से) का काम बहुत पसंद आया है. फिल्म तो बन ही विलेन के घिनौने करतूतों पर रही है, इसलिए ये लोग ऑटोमैटिकली फिल्म और उस कहानी के हीरो बन जाते हैं. पी.सी.सोलंकी ने इस मामले में पीड़ितों का केस फ्री में लड़ा था. फिल्म में इन किरदारों के लिए कास्टिंग अभी नहीं हुई है. सुनील इस फिल्म को इंटरनेशनल फील देना चाहते हैं क्योंकि आसाराम की फॉलोइंग इंडिया के बाहर भी बहुत थी. अभी फिल्म बिलकुल ही शुरुआती स्टेज में है. फिल्म का राइटर तक तय नहीं हुआ है.
रेप केस में सज़ा पाने के बाद आसाराम.
रेप केस में सज़ा पाने के बाद पुलिसवालों के साथ आसाराम.


कौन हैं सुनील बोहरा?
सुनील फिल्म प्रोड्यूसर हैं. अब तक 30 से ज़्यादा फिल्में और टीवी सीरीज़ प्रोड्यूस कर चुके हैं. इनकी प्रोड्यूस्ड फिल्मों की लिस्ट में 'तेजा' (1990), 'शैतान' (2011), 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' (2011), 'शाहिद' (2012), 'मस्तराम' (2013) और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (2019) जैसी फिल्में शुमार हैं.


वीडियो देखें: आसाराम रेप केस की पूरी कहानी, रेप के वक्त मां बाप कुटिया के बाहर भजन कर रहे थे