Arijit Singh बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक हैं. हर साल उन्हें अलग-अलग म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों बार सुना जाता है. यहां तक पहुंचने में सबसे बड़ा हाथ Aashiqi 2 के गानों का है. इस फिल्म ने एक तरह से उनके करियर को लॉन्च किया था. मगर बहुत कम लोगों को पता है कि उन्हें इस प्रोजेक्ट से लगभग बाहर निकाल दिया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने म्यूज़िक लेबल T-सीरीज के बाइंडिंग कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से मना कर दिया था. अगर म्यूज़िक कम्पोजर Mithoon न होते, तो अरिजीत सिंह का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता. ये बताया ‘आशिकी 2’ के डायरेक्टर Mohit Suri ने.
"मिथुन न होते, तो अरिजीत सिंह का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता"
डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताया, अरिजीत सिंह ने 'आशिकी 2' का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था. क्योंकि वो लोग उनके टैलेंट को कंट्रोल करना चाहते थे.
.webp?width=360)
मोहित सूरी इन दिनों अपनी फिल्म ‘सैयारा’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में वो सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने बताया,
"एक दिन की बात है, म्यूज़िक लेबल के हेड हम पर यानी मुझ पर और मिथुन पर चिल्ला रहे थे. हमने 'आशिकी 2' के गाने बनाए थे. उस वक्त वो लोग चाहते थे कि अरिजीत सिंह एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करें. इस कॉन्ट्रैक्ट से वो अरिजीत के टैलेंट को कंट्रोल करना चाहते थे, उसे रोकना चाहते थे. लेकिन अरिजीत ने मना कर दिया."
मोहित ने आगे कहा,
"तब तक अरिजीत फेमस नहीं थे. क्योंकि फिल्म के गाने रिलीज नहीं हुए थे. उनके कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना करने पर म्यूज़िक लेबल वाले बोले- 'उसे रिप्लेस क्यों नहीं देते?' लेकिन मैंने और मिथुन दोनों ने साफ कह दिया- ‘ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. अगर आप ऐसा करेंगे, तो हम अपने गाने वापस ले लेंगे. आप चाहें तो किसी और से नए गाने बनवा लीजिए. लेकिन हम अरिजीत को नहीं हटाएंगे’."
मोहित ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अरिजीत इस घटना के बारे में जानते हैं या नहीं. लेकिन उन्हें मिथुन को शुक्रिया कहना चाहिए. क्योंकि वही थे, जो ऐसे प्रेशर भरे सिचुएशन में अरिजीत के लिए खड़े हुए. खुद के बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा कि वो तो बस मिथुन के लिए लड़ रहे थे. क्योंकि वो उनकी फिल्म के म्यूज़िक कंपोज़र थे. ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें उस दौर में अंदाजा था कि अरिजीत इतना बड़ा नाम बन जाएंगे. इसका जवाब उन्होंने हां में जवाब दिया. मोहित के अनुसार, उन्हें पता था कि अरिजीत काफी पॉपुलर हो जाएंगे. क्योंकि उन्होंने इस तरह से पहले कभी म्यूज़िक नहीं बनाया था.
वीडियो: फैन पर गुस्साए अरिजीत सिंह, बोले सेल्फी के लिए पीछे भाग रहा था, ऐसे नहीं जाने दूंगा