The Lallantop

तिरंगे के कलर के जूते पहनने के आरोप पर एपी ढिल्लों का आया जवाब, कहा- 'भारतीय होने पर गर्व है'

AP Dhillon पर आरोप लगे थे कि उन्होंने जानबूझकर भारत के तिरंगे का अपमान करने के लिए उसी रंग के जूते पहने थे. क्या है ये पूरा मामला? अब AP Dhillon ने क्या जवाब दिया है?

post-main-image
मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने से जुड़े विवादों को लेकर खुलकर बात की. (तस्वीर:इंस्टाग्राम/एपी ढिल्लों)

अमृतपाल सिंह ढिल्लन. पेशेवर नाम एपी ढिल्लों (AP Dhillon). अपने हिप-हॉप गानों के अलावा विवादों के कारण पंजाब से लेकर ओटावा तक चर्चा में रहते हैं. उनके जूतों के रंगों से जुड़ा एक पुराना विवाद है, जिसपर उन्होंने अब अपना पक्ष सामने रखा है. ढिल्लों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने जानबूझकर भारत के तिरंगे का अपमान करने के लिए उसी रंग के जूते पहने थे.

‘भारतीय होने पर गर्व है’

एपी ढिल्लों ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में अपने जूतों के रंगों को लेकर अपना पक्ष सामने रखा है. उन्होंने कहा,

“जूते का रंग मेरे शर्ट के रंग से मैच कर रहा था. वह कोई छोटा ब्रांड नहीं था. मैंने उसे पहना और वो मेरे ऊपर फब रहा था. मैंने फोटो क्लिक करके पोस्ट कर दिया. लेकिन मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि चीजें इस तरह से ली जाएंगी.”

इंटरनेट को टॉक्सिक जगह बताने वाले ढिल्लों ने कहा कि उनके शरीर का कोई टुकड़ा भी भारतीय झंडे का अपमान नहीं कर सकता.

पंजाब के गुरदासपुर में पैदा हुए एपी ढिल्लों ने पॉडकास्ट में कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा,

“मैं भी इंडियन टीम के क्रिकेट मैच जीतने पर बाकी भारतीयों की तरह उत्साहित होता हूं. हम भारतीय होने पर गौरवान्वित होते हैं और ये हक हमसे कोई छीन नहीं सकता.”

यह भी पढ़े:दिलजीत का कॉन्सर्ट 15 सेकंड में सेट आउट होने पर बोले एपी ढिल्लौं- फैंस के साथ धोखा करते हैं

साल भर पुराना है विवाद

एपी ढिल्लों ने अगस्त 2023 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें उनके जूते के रंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. 15 अगस्त यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस से पहले की गई इस पोस्ट को लेकर लोगों का आरोप था कि एपी ने जानबूझकर भारतीय तिरंगे का मज़ाक उड़ाने के लिए इस तरह के जूते पहने हैं. 

कुछ यूजर्स ने एपी को खालिस्तानी तक बता दिया था. इसके अलावा जूते बनाने वाली कंपनी पर भी निशाना साधा गया. विवाद बढ़ने के बाद एपी ने अपनी पोस्ट सोशल मीडिया से हटा ली थी.

वीडियो: एपी ढिल्लों और दिलजीत विवाद पर बादशाह की इंस्टाग्राम स्टोरी