सिंगर AP Dhillon इन दिनों चर्चा में हैं. पहले तो इंडिया में उनका किया गया कॉन्सर्ट और दूसरा उस कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh पर किया गया उनका कमेंट. अब इन सब के बाद एपी ने दिलजीत को ईशारों-ईशारों में सुना दिया है. मिनटों में बिकने वाली उनकी कॉन्सर्ट की टिकटों पर भी कमेंट किया है. साथ ही अपनी Coachella Controversy पर भी बात की है. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.
दिलजीत का कॉन्सर्ट 15 सेकंड में सेट आउट होने पर बोले एपी ढिल्लौं- फैंस के साथ धोखा करते हैं
AP Dhillon ने Diljit Dosanjh को ईशारों-ईशारों में सुनाया और अपनी Coachella Controversy पर भी बात की.

म्यूज़िक कॉन्सर्ट पर बात करते हुए एपी ढिल्लौं ने रणवीर अलाहबादिया से कहा,
''म्यूज़िक इंडस्ट्री में देख लीजिए. आर्ट पर कम पैसे लगते हैं मगर आर्टिस्ट इस चीज़ का ज़्यादा ध्यान देते हैं. वो हर जगह नज़र आ रहे हों. मैं भी उस भेड़ चाल में हिस्सा ले सकता हूं लेकिन मैं यही सोचता हूं कि छोड़ो कुछ और कर लेंगे. तो इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें म्यूज़िक की कुछ पड़ी नहीं हैं वो बस खुद की मार्केटिंग पर ज़्यादा ध्यान देते हैं. हम सभी अंदर से जानते हैं कि क्या हो रहा है.''
एपी ने कहा एक सच्चा आर्टिस्ट खुद के साथ कम्पीट करता है. वो दूसरों को देखकर खुश होता है. बोले,
''इंडिया में अभी क्राइसिस आ जाएगा अगर इसी हिसाब से चलता रहा. आर्टिस्ट अपने ही फैन्स के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं. 15 सेकंड में शो सेल आउट हो गया. कुछ भी सेल आउट नहीं हुआ है. ये सिर्फ मार्केटिंग है. प्रमोटर्स को टिकट दे देते हैं. अब उनके फैन्स को वेट करना पड़ता है. और ज़्यादा महंगे दाम में टिकट को खरीदना पड़ता है.''
एपी बोले,
एपी ढिल्लौं ने ये भी कहा कि लोग आज कल पैसे देकर पहले रील बनवाते हैं. फिर गाना रिलीज़ करते हैं. ताकि उसका बज़ बना रहे. कोचेल कॉन्ट्रोवर्सी पर भी एपी ढिल्लौं ने बात की. स्टेज पर गिटार तोड़ने का वीडियो खूब वायरल हुआ था. उन्होंने कहा कि स्टेज पर सब गलत हो रहा था. इसलिए गुस्से में उन्होंने गिटार तोड़ दिया. एपी ने कहा,
''हम जब कोचेला के स्टेज पर पहुंचे तो वहां सब कुछ गलत हो रहा था. मेरा एक ईयरपीस काम नहीं कर रहा था. वहां एक साथ कई सारे इवेंट्स चल रहे थे. रेडियो फ्रीक्वेंसी कोलैप्स हो रही थी. गिटार टेक वाले बन्दे गलतियां कर रहे थे. मेरे गिटारिस्ट को गिटार की आवाज़ ही सुनाई नहीं दे रही थी. बहुत सारे टेक्निकल कन्फ्यूज़न थे. मुझे सब गड़बड़ दिख रहा था. तो मैंने गिटार पर गुस्सा निकला दिया.''
हालांकि एपी ने कहा कि उनकी मंशा किसी को दुख पहुंचाने या म्यूज़िक का अनादर करने की नहीं थी. बस लोगों ने इस घटना को अगल तरीके से लिया.
ख़ैर, पिछले दिनों दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लौं के कॉन्सर्ट को शाउट आउट दिया था. जिसके बाद एपी ने दिलजीत को सुनाते हुए कहा था कि उनके बारे में बात करने से पहले दिलजीत उन्हें सोशल मीडिया पर अनब्लॉक करें. फिर दिलजती ने भी इंस्टा स्टोरी लगाकर उनका जवाब दिया था. कहा था कि उन्होंने एपी को कभी ब्लॉक किया ही नहीं.
वीडियो: एपी ढिल्लों और दिलजीत विवाद पर बादशाह की इंस्टाग्राम स्टोरी