Anupam Kher इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Tanvi- The Great के प्रमोशन में जुटे हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने प्यार और पार्टनरशिप पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आजकल लोग उम्र और सीमाओं के पार जाकर प्यार करने लगे हैं. हालांकि उनका ये भी मानना है कि आज कल की औरतें अपने पतियों के लिए खतरा साबित हो सकती हैं.
आज कल की औरतें अपने पतियों के लिए खतरा साबित हो सकती हैं- अनुपम खेर
इस बातचीत में अनुपम ने बढ़ती उम्र में होने वाले प्यार की भी वकालत की. इसके लिए उन्होंने हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो का भी उदाहरण दिया.

इंडिया टुडे से हुई हालिया बातचीत में अनुपम ने इस विषय पर बात की. उनके मुताबिक, आजकल के रिश्तों का कोई भरोसा नहीं. वो ज़्यादा टिकते भी नहीं हैं. उन्होंने कहा,
"अजीब लोग हर जगह होते हैं. ये सिर्फ भारत की समस्या नहीं है. विकसित देशों में भी ऐसे अजीब मामले सामने आते हैं. ये सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. तरक्कीशुदा देशों में भी इस तरह की घटनाएं होती हैं. दुनिया में तरह-तरह की चीजें होती रहती हैं."
अपनी इस बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा,
"क्या आप सोच सकते हैं, आजकल तो औरतें भी अपने पतियों के लिए खतरा बन सकती हैं. सब कुछ प्लान करके. मैं इसे सनसनीखेज नहीं बनाना चाहता, लेकिन ये वाकई डराने वाला है. चीजें बहुत तेज़ी से बदल रही हैं और कई बार समझना मुश्किल हो जाता है कि आखिर हो क्या रहा है."
इस बातचीत में अनुपम ने बढ़ती उम्र में होने वाले प्यार की भी वकालत की. इसके लिए उन्होंने हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि अगर दो लोग समझदार हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं, तो प्यार या चाहत दिखाने में हर्ज ही क्या है. अल पचीनो 82 की उम्र में एक बच्चे के पिता बने. वो भी खुद से कम उम्र की महिला के साथ. चाहत तो किसी भी उम्र में हो सकती है.
जहां तक फिल्मों की बात है, अनुपम इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'तन्वी: द ग्रेट' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसे उन्होंने खुद ही डायरेक्ट किया है. साथ ही वो फिल्म से राइटर और एक्टर के तौर पर भी जुड़े हैं. अनुपम के अलावा इसमें शुभांगी दत्त, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविन्द स्वामी और पल्लवी जोशी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. ये फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वीडियो: अनुपम खेर के घर में चोरी हो गई, जानें चोर क्या-क्या उड़ा ले गए?