The Lallantop

कुछ फ़िल्में नहीं चलतीं, लोग कहने लगते इंडस्ट्री बंद हो जाएगी: अनिल कपूर

अनिल कपूर का कहना है कि ऐसा दौर हमेशा आता है और कुछ समय बाद चला भी जाता है.

Advertisement
post-main-image
अनिल कपूर आजकल 'नाइट मैनेजर 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

अनिल कपूर के शो 'नाइट मैनेजर' का दूसरा पार्ट 30 जून से हॉटस्टार पर रिलीज हुआ है. इसी सिलसिले में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस यक्ष प्रश्न का जवाब दिया है कि हिंदी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ढंग का परफॉर्म क्यों नहीं कर पा रही हैं? पैंडेमिक के बाद जनता थिएटर में नहीं उतर रही है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे दौर हमेशा आता है और कुछ समय बाद चला भी जाता है.

Advertisement

अनिल कपूर ने कहा,

मैं कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं. मेरे पिता भी यहीं थे, यानी हम करीब 60 साल से इंडस्ट्री में हैं. ऐक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स फिल्मों के चलने और न चलने पर बातें करते रहते हैं. ये सिलसिला तो काफी सालों से चल रहा है. ये सब एक फेज है. उदाहरण के लिए अगर दो साल तक एक ही तरह की फिल्में नहीं चलती, लोग कहने लगते हैं, इंडस्ट्री बंद हो रही है.  मैंने ऐसे फेज अपने करियर में ही चार से पांच बार देखे हैं. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ कि इंडस्ट्री बंद हुई हो. ऐसा कभी होगा भी नहीं. हर व्यक्ति अपने जीवन में उतार-चढ़ाव देखता है. ऐसा ही कुछ बिजनेस के साथ है, कभी अच्छा टाइम आएगा, कभी बुरा.  

Advertisement

इस पर बात करते हुए अनिल कपूर ने आगे कहा कि इंडस्ट्री अगर ऐसे बुरे दौर से गुज़र रही हो, तो लोगों को और अच्छा काम करने करना चाहिए. उन्होंने कहा:

मैं इस फेज को सकारात्मक तौर से लेता हूं क्योंकि कोविड वाले दौर में लोगों को समय मिला कि वो ये सोच सकें कि अच्छा काम कैसे किया जा सकता है? अब हम जो भी फ़िल्में देखेंगे, बहुत बढ़िया होंगी. जनता इन्हें पसंद करेगी. ऐसी स्थितियों में लोग बहुत कुछ सीखते हैं और जो नहीं सीखते, वे जिंदा नहीं रह पाते. मुझे लगता है, जो लोग अपने काम के प्रति ईमानदार हैं और अपना काम जानते हैं, अपने क्राफ्ट को जानते हैं, उनके लिए डरने की कोई बात नहीं है, उन्हें बस काम करते रहना है. फिल्में तो बनेंगी, फिल्में अच्छी होंगी तो दर्शक देखने आएंगे. वो अच्छी फिल्में देख भी रहे हैं.

वीडियो: इंटरव्यू में अनिल कपूर ने बॉलीवुड सेट पर हुए घातक एक्सीडेंट पर क्या बताया?

Advertisement

Advertisement