The Lallantop

अभिषेक पर अमिताभ बच्चन बोले, "मेरा बेटा नेपोटिज़्म विवाद का शिकार बन गया"

Amitabh Bachchan ने सोशल मीडिया पर बांधे बेटे Abhishek Bachchan की तारीफों के पुल. लिखा- "तुम अद्भुत हो अभिषेक"

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर अमिताभ लगातार अभिषेक के समर्थन और बचाव में लिखते रहते हैं.

Amitabh Bachchan ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने हालिया ट्वीट में Abhishek Bachchan की तारीफ की है. आए दिन वो ऐसा करते रहते हैं. हालांकि इस बार उन्होंने ये भी लिखा कि अभिषेक नेपोटिज़्म के इर्द-गिर्द होने वाली नेगेटिविटी के शिकार हैं. दरअसल बॉलीवुड टॉकीज़ ने X पर HT India's Most Stylish Award में अभिषेक की एंट्री का वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा कि अभिषेक जबरन ही Nepotism के शिकार बन गए. जबकि उनकी फिल्मोग्रफी में अच्छी फिल्मों की तादाद काफ़ी है. इसी पोस्ट को अमिताभ ने शेयर करते हुए लिखा, 

Advertisement

"मैं इस बात से सहमत हूं. और ये मैं उसका पिता होने के नाते नहीं कह रहा."

बेटे की तारीफ़ों के पुल बांधते हुए अमिताभ ने दो और ट्वीट किए. उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन में अभिषेक की एंट्री का वीडियो शेयर करते हुए उनकी पर्सनैलिटी और सादगी की दिल खोलकर सराहना की. लिखा- 

Advertisement

“बेहतरीन अभिषेक. अद्भुत अभिषेक. क्या वॉक, क्या ग्रेस, क्या स्टाइल. कोई नौटंकी नहीं. बिल्कुल आमफहम. फर्जी उत्साह के दिखावों से दूर. न ध्यान आकर्षण की कोशिश.”

सोशल मीडिया पर अमिताभ लगातार अभिषेक के सपोर्ट और डिफेंस में लिखते रहे हैं. 2024 में प्राइम वीडियो पर आई फिल्म 'आई वॉन्ट टु टॉक' में भी अभिषेक के काम की प्रशंसा करते हुए अमिताभ ने X पर पोस्ट लिखी -

"अभिषेक तुम अभिषेक नहीं, अर्जुन सेन हो. लोगों को कहने दो जो भी वो कहते हैं."

Advertisement

 

‘आई वॉन्ट टु टॉक’ में अभिषेक ने अर्जुन सेन नाम का किरदार निभाया था. यहां अमिताभ उसी के बारे में बात कर रहे थे. एक और हालिया ट्वीट में उन्होंने अभिषेक की आने वाली ओटीटी फिल्म 'बी हैप्पी' का ट्रेलर शेयर किया और लिखा -

"तुम असाधारण हो अभिषेक. अपने हर किरदार के लिए जिस तरह तुम ख़ुद में बदलाव लाते हो, वह अविश्वसनीय है. लव यू भय्यू."

अमिताभ और अभिषेक एक-दूसरे को ‘भय्यू’ कहकर ही संबोधित करते हैं. कई बार पब्लिक प्लैटफॉर्म्स पर ये बात वो दोनों लोग बता चुके हैं. ग़ौरतलब है कि रेमो डिसूज़ा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'बी हैप्पी' एक  सिंगल फादर और उसकी टैलेंटेड बेटी की कहानी है. बेटी दुनिया के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करना चाहती है. ट्रेलर में सिंगल फादर के कैरेक्टर में अभिषेक के काम की झलक तारीफें बटोर रही हैं. फिल्म 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ में भी अभिषेक काम कर रहे हैं. शाहरुख की बेटी सुहाना इस फिल्म से अपना थिएट्रिकल डेब्यू करेंगी. यानी ये सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली उनकी पहली फिल्म होगी. 

#सबको भाया 'युवा' का लल्लन 

जेपी दत्ता की 'रेफ्यूजी' से करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक ने कई जॉनर की फिल्मों में काम किया. इनमें से 'युवा' और 'गुरु' में उनके काम ने उन्हें टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया था. 'युवा' में लल्लन के किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. उनका यह किरदार लंबे समय तक चर्चा में रहा. 'सरकार' और 'कभी अलविदा ना कहना' के लिए भी उन्होंने फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ख़िताब जीता. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' का गाना 'ज़ोहरा जबीं' पर लोगों नें कैसे रिएक्ट किया?

Advertisement