Richa Chadha और Ali Fazal ने साल 2024 में एक बच्ची को जन्म दिया था. आमतौर पर जहां पैरेंटिंग की बात लोगों को एक्साइटेड करती है, ऋचा के लिए ये किसी डर से कम नहीं था. इसकी वजह उन्होंने दुनिया में हो रही हिंसा, क्लाइमेट चेंज और क्राइम को बताया. उनके अनुसार, एक वक्त पर उन्हें लगा कि वो भारत में रहती हैं, इसलिए अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए उन्हें एक बंदूक खरीदनी पड़ेगी.
भारत में बेटी पैदा हुई, तो लगा बंदूक खरीदनी पड़ेगी- ऋचा चड्ढा
इससे पहले गलवान वैली झड़प पर भी ऋचा चड्ढा का एक बयान खूब वायरल हुआ था.

हाल ही में ऋचा, लिली सिंह के पॉडकास्ट पर गई थीं. यहां उन्होंने मदरहुड के अपने एक्सपीरियंस पर बात की. उन्होंने कहा कि जब वो मां बनीं, तो उनका पहला रिएक्शन डर भरा था. उन्हें एंग्जाइटी होने लगी थी. मगर सिर्फ मां बनने के लिए नहीं, बल्कि दुनिया में हो रहे क्राइम को लेकर भी. ऋचा ने कहा,
"मैं थोड़ी डरी हुई थी. क्लाइमेट चेंज हो रहा है. नरसंहार हो रहे हैं, और बहुत सारी बुरी चीजें हो रही हैं. ऐसे समय में बच्चा पैदा करना क्या सही फैसला है? जब आप बहुत ज्यादा इंडिपेेंडेट होते हैं, तो बच्चा होने के बाद सब कुछ बदल जाता है. क्योंकि अब आपको एक इंसान की जिम्मेदारी उठानी है. किसी बच्चे के शुरुआती 6 महीनों में खानपान का एकमात्र सहारा होना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है. इसलिए मेरा शुरुआती रिस्पॉन्स डर के रूप में आया. मुझे लगा- 'हे भगवान, क्या मेरी जिंदगी अब खत्म हो गई?"
ऋचा बताती हैं कि उनका ये डर उस वक्त प्रोटेक्टिवनेस में बदल गया, जब उन्हें पता चला कि उन्हें एक बेटी हुई है. ऋचा ने कहा,
“हम भारत में रहते हैं. तो पहले लगा कि मुझे बंदूक खरीदनी पड़ेगी. लेकिन फिर सोचा कि देखा जाएगा. हम उसे मेरी तरह मजबूत बनाकर बड़ा करेंगे.”
ऋचा के इस बयान से इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है. एक तरफ लोग एक मां के तौर पर उनके डर को जायज ठहरा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्हें पाकिस्तान और चाइना चले जाने की भी सलाह दी जा रही है. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब ऋचा के किसी बयान ने ऐसी बहस को हवा दी हो. इससे पहले उन्होंने नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के एक बयान पर भी कमेंट किया था. दरअसल कमांडर ने कहा था कि अगर सरकार आदेश दे, तो सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए तैयार है. जवाब में ऋचा ने लिखा-"Galwan Says Hi." इस स्टेटमेंट से उनका मतलब 2020 में भारत-चीन के बीच हुई गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प से था. उनके इस दो टुक बयान पर काफी हंगामा हुआ. और आखिरकार ऋचा को अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ गई. बाद में उन्होंने इस बयान के लिए माफी भी मांगी थी. अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो ऋचा पिछली बार ‘फुकरे 3’ में नज़र आई थीं. उन्होंने ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ नाम की फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू किया है.
वीडियो: ऋचा चड्ढा ने 'मैडम चीफ मिनिस्टर' के दलित लड़की वाले पोस्टर पर बड़े मार्के की बात कही है!