The Lallantop

1200 करोड़ रुपए की फिल्म करने जा रहे हैं अल्लू अर्जुन?

खबरें हैं कि अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम, 'अला वैकुंठपुरमुलो' के बाद एक बार फिर साथ में फिल्म बनाने जा रहे हैं.

post-main-image
एक म्यूज़िक वीडियो में अल्लू अर्जुन. दूसरी तरफ एक इवेंट के दौरान त्रिविक्रम और अर्जुन.

Allu Arjun अभी Pushpa 2 में व्यस्त हैं. उसके बाद भी उनकी फिल्मों का लाइन-अप टाइट लग रहा है. एक पिक्चर वो Sandeep Reddy Vanga के साथ कर रहे हैं. Kortala Siva के साथ वो AA21 में काम कर रहे हैं. Prashanth Neel के साथ भी एक फिल्म करने की रिपोर्ट्स थीं. अब खबर आ रही है AA22 को लेकर. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन Trivikram के साथ फिल्म करने वाले हैं. इसका बजट 1200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

त्रिविक्रम और अल्लू अर्जुन, अब तक तीन फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं. 'जुलायी', 'S/o सत्यमूर्ति'. साथ में इनकी आखिरी फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलो'. ये तीनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. 'अला वैकुंठपुरमुलो' को तो देशभर में पसंद किया गया. ये अल्लू अर्जुन के करियर की पहली फिल्म थी, जो उन्हें पैन-इंडिया लेवल पर लेकर गई. उसका बाद आई 'पुष्पा'. खै़र, 2022 के आखिर में त्रिविक्रम ने अल्लू अर्जुन को स्टोरी आइडिया सुनाया था. अल्लू इतने इंप्रेस हुए कि तुरंत इस फिल्म के लिए हां कर दी. उसके बाद स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. ये फिल्म किस बारे में होगी, ये तो आइडिया नहीं है. मगर इस फिल्म का जो बजट बताया जा रहा है, वो अलग ही लेवल है. जल्द ही इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी.

इन दिनों सोशल मीडिया पर Sakshi TV Cinema नाम के टीवी चैनल की क्लिप चल रही है. इसमें बताया गया है कि अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम 1200 करोड़ रुपए में फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसे अल्लू अर्जुन के फैन्स शेयर कर रहे हैं. हालांकि इस खबर के सही होने की उम्मीद बहुत कम है. अगर वाकई ऐसा होता है, तो ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बन जाएगी. फिलहाल ये गौरव 'आदिपुरुष' के नाम है. जिसका बजट 500-600 करोड़ रुपए बताया गया. अगर फिल्म का बजट इतना रखा गया है इसका मतलब अल्लू और त्रिविक्रम ने कुछ फितूरी सोचा है. वरना जब देशभर की फिल्में थिएटर्स में संघर्ष कर रही हैं, ऐसे में 1200 करोड़ की फिल्म बनाना समझ से परे है.  

फिलहाल त्रिविक्रम, महेश बाबू को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं. 'गुंतुर कारम' (Guntur Kaaram). ये फिल्म लंबे समय से मेकिंग में है. मगर पूरी नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि स्क्रिप्ट में कई बार बदलाव हुए. शूटिंग शेड्यूल बदले गए. इसकी वजह से फिल्म की लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े ने ये पिक्चर छोड़ दी. उनकी जगह श्रीलीला को कास्ट कर लिया गया है. 'गुतुर कारम' से निपटने के बाद ही त्रिविक्रम, अल्लू अर्जुन वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे. ये फिल्म 13 जनवरी, 2024 को रिलीज़ होनी है.  

अल्लू अर्जुन इन दिनों 'पुष्पा- द रूल' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसे सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. इसकी रिलीज़ डेट अब तक नहीं आई है. 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. 

वीडियो: 'जवान' के मेकर्स ने कभी अल्लू अर्जुन से बात ही नहीं की