Sinners की Ott रिलीज़ डेट आई, Shahrukh Khan की King के सेट पर सख्ती, Dabangg के डायरेक्टर Abhinav Kashyap ने सलमान को अनप्रोफेशनल और गुंडा बताया. सिनेमा से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 3' पर डायरेक्टर ने क्या अपडेट दे दिया?
दुबई में हुए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड (SIIMA) में 'पुष्पा 2' ने 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए.


भारत में कई जगहों पर जैपनीज़ एनिमेशन फिल्म 'डीमन स्लेयर' के सुबह 5 बजे के शोज़ रखे गए हैं. इसी के साथ ये पहली एनिमेशन फिल्म बन गई है जिसके भारत में अर्ली मॉर्निंग शोज़ लगाए गए हैं. ये फिल्म पूरे देशभर में 750 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जाएगी. इसे जैपनीज़, इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा.
2. 'सिनर्स' की ओटीटी रिलीज़ डेट आईमाइकल बी जॉर्डन की फिल्म 'सिनर्स' 17 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 366 मिलियन डॉलर्स यानी 3200 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई की. अब ये फिल्म ओटीटी पर आने वाली है. इसे 18 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. फिल्म को रायन कूगलर ने डायरेक्ट किया है.
इंडियन फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इतिहास रच दिया. उन्हें उनकी फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज़' के लिए बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. वो फेस्टिवल के ऑरिज़ोंती सेक्शन में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है.
4. डायरेक्टर सुकुमार ने 'पुष्पा 3' कन्फर्म कीदुबई में हुए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड (SIIMA)में 'पुष्पा 2' ने 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रहीं थीं. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार से 'पुष्पा 3' पर सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "पुष्पा 3 ज़रूर बनेगी"
5. शाहरुख की 'किंग' के सेट पर सख्तीकुछ दिनों पहले 'किंग' के सेट से शाहरुख खान की फोटो लीक हुई थी. जिसके बाद से ही मेकर्स ने सेट पर सख्त नियम लागू कर दिए हैं. डेकन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख फिल्म को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते, इसलिए सेट पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा शूटिंग के दौरान किसी तरह की फोटोग्राफी नहीं होगी और बाहर के लोग सेट पर नहीं आ सकते.
सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने उन पर अनप्रोफेशनल होने और गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में सलमान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "सलमान खान की पिछले 25 सालों से एक्टिंग करने में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है. वो काम पर आकर एहसान करते हैं. उन्हें सेलिब्रिटी बनकर रहना है, लेकिन एक्टिंग नहीं करनी है." आगे उन्होंने कहा, "वो एक गुंडा है. मुझे दबंग से पहले ये नहीं पता था. सलमान बदतमीज़ है, गंदा इंसान है." खान परिवार के बारे में बात करते हुए अभिनव ने कहा, "ये लोग बिना बात के ही लोगों को परेशान करते हैं."
वीडियो: 'पुष्पा 2' में रोल से नाराज फहाद फासिल बोले- "उसके बारे में बात नहीं करना चाहता"