Allu Arjun की Pushpa 2 पिछले सारे रिकॉर्ड्स घोलकर पी गई है. इस अकेली फिल्म ने Shahrukh Khan, Yash और Prabhas जैसे बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्मों को अकेले ही पीछे धकेल दिया है. इसी फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन सबसे बड़ी हिंदी फिल्म देने वाले स्टार भी बन चुके हैं.
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने अकेले ही शाहरुख खान, यश और प्रभास को पटखनी दे दी
Allu Arjun की Pushpa 2 ने Shahrukh Khan, Yash और Prabhas की बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया.
.webp?width=360)
'पुष्पा 2' ने सिर्फ 22 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1121.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के सिर्फ हिंदी कलेक्शन ने 724.65 करोड़ रुपये की कमाई की है. बाकी अगल-अलग वर्जन्स मिला लिए जाएं तो ये आंकड़ा 1000 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है. 22 दिनों में इंडिया में 'पुष्पा 2' का सिर्फ नेट कलेक्शन 1120 करोड़ रुपये है.
वहीं शाहरुख खान के करियर की 1000 करोड़ी फिल्म Jawan की बात करें तो आठ हफ्तों में पिक्चर ने इंडिया में कुल जमा 640.2 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. जिसमें हिंदी वर्जन से 582.3 करोड़ रुपये आए थे. उधर प्रभास की इस साल आई बड़ी फिल्म Kalki 2898 AD ने इंडिया में 646.3 करोड़ रुपये कमाए थे. जिसमें से हिंदी वर्जन ने 293.12 करोड़ रुपये आए थे.
'पुष्पा 2' ने ओवरसीज़ मार्केट में भी रौला काट रखा है. इसने वर्ल्ड वाइड करीब 1664 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इन तीन हफ्तों की कमाई को आंकड़ों से देखें तो -
पहले हफ्ते में - 433.5 करोड़ रुपये
दूसरे हफ्ते में - 199 करोड़ रुपये
तीसरे हफ्ते में - 107.75 करोड़ रुपये
कमाए हैं. इन्हीं आंकड़ों के बाद हिंदी सिनेमा इतिहास में तीसरे हफ्ते सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है 'पुष्पा 2'. जिसने 'बाहुबली 2', 'गदर 2', 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों के तीसरे हफ्ते के कलेक्शन को पछाड़ दिया है.
तीसरे हफ्ते
पुष्पा 2 - 107.75 करोड़ रुपये
स्त्री 2 - 72.83 करोड़ रुपये
बाहुबली 2 - 69.7 करोड़ रुपये
गदर 2 - 63.35 करोड़ रुपये
जवान - 52.06 करोड़ रुपये
कमाए हैं. 'स्त्री 2' से पुष्पा 2 की कमाई करीब-करीब 48 प्रतिशत ज़्यादा है. यही नहीं रिलीज़ होने के 22 वें दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है 'पुष्पा 2'. बड़ी फिल्मों के 22वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो -
पुष्पा 2 - 10.5 करोड़ रुपये
केजीएफ 2 - 6.3 करोड़ रुपये
जवान - 5.81 करोड़ रुपये
स्त्री 2 - 5.35 करोड़ रुपये
गदर 2 - 5.2 करोड़ रुपये
सारी बड़ी फिल्मों से आगे निकलने के बावजूद इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही. बीते दिनों थिएटर में वरुण धवन और एटली वाली फिल्म 'बेबी जॉन' भी आ गई. मगर 'पुष्पा 2' के आगे इसका भी रंग फीका ही रहा. उम्मीद ये भी है कि 'पुष्पा 2' अपने लाइफ टाइम कलेक्शन में 1750 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
'पुष्पा 2' के बाद अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब हिंदी पट्टी में बहुत ज़्यादा हो गई है. एटलीस्ट हिंदी कमाई के आंकड़ें देखकर तो यही समझ आ रहा है. संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद भी अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की कमाई पर कोई खासा असर नहीं पड़ा है.
ख़ैर, हमने 'पुष्पा 2' का रिव्यू किया है. जिसे आप देख सकते हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने बुक माय शो पर इतनी टिकटें बेची कि गिनते-गिनते थक जाएंगे