The Lallantop

जावेद अख्तर के कदमों में बैठकर गाने वाले अली ज़फर ने उनके 26/11 वाले बयान पर ये जवाब दिया

अली ज़फर ने जावेद अख्तर के बयान को असंवेदनशील और ग़ैर-ज़रूरी करार दिया है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान में अपने घर जावेद अख्तर के सामने जमीन पर बैठकर गाना गाते अली ज़फर.

Javed Akhtar बीते दिनों Faiz Festival में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए थे. जब से लौटे हैं पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है. क्योंकि उन्होंने 26/11 मुंबई अटैक्स का जिम्मेदार पाकिस्तान को बता दिया. पहले तो तमाम पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज़ और फिल्म स्टार्स जावेद अख्तर की आव-भगत में लगे थे. अब सब उनसे पल्ला झाड़ रहे हैं. पॉपुलर एक्टर और सिंगर अली ज़फर का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वो जावेद अख्तर के कदमों में बैठकर 'एक लड़की को देखा' गा रहे थे. अब उन्होंने भी पलटी मार दी है. अली ने जावेद अख्तर के बयान को असंवेदनशील और ग़ैर-ज़रूरी बताया है.

Advertisement

इस पूरे हंगामे से पहले अली ज़फर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था-

''इस कायनात ने मुझे एक मौका दिया है कि मैं अपना सबसे पसंदीदा लव सॉन्ग, जिसे लेजेंड्री जावेद अख्तर साहब ने लिखा था, उनके सामने अपनी प्रेमिका आयशा के लिए गा पाऊं.''

Advertisement

इस वीडियो में अली जावेद अख्तर के सामने जमीन पर बैठकर '1942: लव स्टोरी' फिल्म का गाना 'एक लड़की को देखा तो ऐसा' लगा गा रहे हैं. इसके बाद अली ज़फर ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा था-

''उनकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. मैंने हमेशा माना है कि कला और संगीत सभी सीमाओं से परे हैं. और लोगों को साथ लाने का सबसे अच्छा तरीका है. मोहब्बत इकलौता रास्ता जिससे होकर अमन तक पहुंचा जा सकता. शुक्रिया जावेद अख्तर साहब कि आप हमारे यहां आए. हम सबको जोड़े रखने के लिए शुक्रिया फैज़ साहब.''

अभी ये सब चल रहा था कि जावेद अख्तर मुंबई अटैक्स वाला बयान इंडिया और पाकिस्तान में वायरल होना शुरू हो गया. लोग अली ज़फर को भी कोस रहे थे कि एक व्यक्ति उनके देश में आकर उनकी बेइज्ज़ती करता है. और वो उसके कदमों में बैठकर गाना गा रहे थे. इन सबके जवाब में अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-  

Advertisement

''गाइज़, मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं. आपकी तारीफ और आलोचना दोनों, की कद्र करता हूं. मगर मेरी हमेशा ये गुज़ारिश रही है कि किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले तथ्यों को वेरिफाई कर लेना चाहिए. मैं फैज़ मेला में शरीक नहीं हुआ था. न ही मुझे ये पता था कि वहां क्या कहा गया. ये सब मुझे अगले दिन सोशल मीडिया देखने पर पता चला.

 

मुझे गर्व है कि मैं एक पाकिस्तानी हूं. और स्वाभाविक रूप से कोई भी पाकिस्तानी अपने मुल्क या लोगों के खिलाफ दिए गए बयान की सराहना नहीं करेगा. वो भी तब, जब वो बयान एक ऐसे इवेंट में दिया गया हो, जिसका मक़सद लोगों को करीब लाना है. हम सब जानते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद के हाथों कितना भुगता है और आज भी भुगत रहा है. ऐसे में इस तरह की असंवेदनशील और ग़ैर-ज़रूरी टिप्पणियों से ढेर सारे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.''

ali zafar, javed akhtar,
अली ज़फर की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

बीते दिनों अली ज़फर का गाना 'झूम' रिलीज़ के 11 साल बाद अचानक से इंडिया में भयंकर तरीके से वायरल हो गया था. रील्स से लेकर शॉर्ट्स हर जगह यही गाना सुनाई आ रहा था. अली अपने करियर में 8 से ज़्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें 'तेरे बिन लादेन' से लेकर 'चश्मेबद्दूर', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'किल दिल' जैसी फिल्में शामिल हैं. अली की आखिरी इंडियन फिल्म थी 'डियर ज़िंदगी', जो 2016 में रिलीज़ हुई थी. 

वीडियो: जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में कहा: 'हमने नुसरत के इतने शो किए,आपने लता का कोई शो किया'

Advertisement