The Lallantop

हनी सिंह का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही दिन में रिलीज़ करेंगे 51 गाने

हनी सिंह ने बताया कि ये सभी गाने उनके एल्बम '51 ग्लोरियस डेज़' का हिस्सा होंगे. जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Advertisement
post-main-image
कुछ यूजर्स ने कहा कि हनी सिंह को नंबर से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए.

एक समय देशभर में Yo Yo Honey Singh के गानों की तूती बोलती थी. कोई शादी और पार्टी उनके गानों के बिना पूरी नहीं होती. फिर वो हेल्थ रीज़न की वजह से ब्रेक पर चले गए. जब लौटे, तब तक दूसरे कलाकारों ने मार्केट कैप्चर कर लिया था. वापसी की कोशिश में हनी सिंह ने कई गाने बनाए. मगर लोगों को उसमें पुरानी वाइब नहीं आई. सवाल उठने शुरू हो गए कि क्या हनी सिंह कभी कमबैक कर पाएंगे! उसके बाद हनी अपना Glory नाम का एल्बम ले आए. जो इन सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए चार्टबस्टर साबित हुआ. अब हनी अपना नया एल्बम 51 Glorious Days लेकर आ रहे हैं. इस एल्बम में कुल 51 गाने होंगे. इन सभी गानों को हनी एक ही दिन रिलीज करेंगे. उनके मुताबिक, ये अपनी तरह का एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Advertisement

इस बात की घोषणा खुद हनी सिंह ने की है. 14 जुलाई की देर रात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली. इसमें उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताया. हनी ने लिखा,

"मेरे अगले एल्बम का नाम '51 ग्लोरियस डेज़' है. इसमें 51 गाने होंगे. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. एक एल्बम से 51 गाने एक ही दिन में रिलीज होंगे. जुड़े रहिए. हर हर महादेव. 51 का शगुन."

Advertisement
honey singh
हनी सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी.

हनी की इस पोस्ट पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. सात्विक ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा,

"पुराना हनी होता तो 51 क्या, 5100 गाने सुन लेता. लेकिन अब..."

honey singh
एक यूजर का कमेंट.

एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया,

Advertisement

"भाई अगली जेनरेशन के लिए 'ब्लू आइज़' जैसे गाने की तैयारी कर रहे हैं."

honey singh
एक यूजर का कमेंट.

आशीष ने लिखा,

"वो (हनी सिंह) पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जो अपने एल्बम से 51 ऐसे गाने रिलीज करेंगे, जिन्हें औरों ने लिखा है."

honey singh
एक यूजर का कमेंट.

सार्थक ने हनी को क्वांटिटी से ज़्यादा क्वालिटी पर फोकस करने की नसीहत दे डाली. उन्होंने लिखा,

"आर्टिस्ट्स को क्वालिटी पर फोकस करना चाहिए. ना कि हनी सिंह और कुमार शानु की तरह क्वान्टिटी पर. कोई आर्टिस्ट एक दिन में 51 सॉन्ग रिकॉर्ड करे या 28, इससे फर्क नहीं पड़ता. कौन हमेशा रेलेवेंट और टॉप पर रहता है, ये इंपोर्टेंट है. वरना कुछ समय चले, फिर बेरोजगार हो गए."

honey singh
एक यूजर का कमेंट.

हनी पिछले दिनों अपने टैटू के कारण भी चर्चा में रहे थे. दरअसल उन्होंने अपने हाथों पर तीन टैटू बनवाए. इसमें से एक उन्होंने अपनी मां को डेडिकेट किया. दूसरे टैटू के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया. तीसरा टैटू एआर रहमान का सिग्नेचर है. हनी कई बार स्वीकार कर चुके हैं कि वो एआर रहमान के मुरीद हैं. उन्हें वो अपना गुरु मानते हैं. हनी सिंह का पिछला गाना था ‘लाल परी’, जो कि ‘हाउसफुल 5’ का हिस्सा था.  

वीडियो: हनी सिंह के नए गाने को लेकर एक्ट्रेस पहुंची कोर्ट

Advertisement