Cirkus के बुरे पिटने के बाद अब Rohit Shetty Singham की तीसरी किस्त शुरू करने जा रहे हैं. Ajay Devgn के साथ बन रही इस फिल्म का नाम Singham Again बताया जा रहा है. रोहित ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये फिल्म 'सूर्यवंशी' से 10 गुणा ज़्यादा बड़ी होने वाली है. 'सर्कस' के प्रमोशन के दौरान ये भी पता चला कि 'सिंघम अगेन' में अजय के साथ Deepika Padukone भी नज़र आएंगी. लेटेस्ट रिपोर्ट ये है कि 'सिंघम अगेन' में Akshay Kumar का भी कैमियो होगा.
कन्फर्म हो गया! रोहित शेट्टी की 'सिंघम 3' में अक्षय कुमार होंगे, इसके अलावा भी एक बड़ा सरप्राइज़ है
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की तर्ज पर शुरू किए गए इस कॉप यूनिवर्स में और भी कमाल एक्टर्स जुड़ने वाले हैं.

बॉलीवुड हंगामा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 'सिंघम अगेन' में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार दोनों नज़र आएंगे. क्योंकि ये कॉप यूनिवर्स, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की तर्ज पर शुरू किया गया. उस यूनिवर्स की फिल्मों में ऐसा ही होता है. अभी ये सारे सुपरस्टार्स एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो करेंगे. क्योंकि इन सब फिल्मों को ऐसे प्लान किया गया है कि इनकी कहानियां एक-दूसरे से टकराएंगी हैं. फिर इन तीनों कैरेक्टर्स 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' को साथ लाकर एक 'कॉमन क्लाइमैक्स' फिल्म बनई जाएगी. जैसे मार्वल की 'एवेंजर्स' होती है. ये रोहित शेट्टी का विज़न है. हालांकि वहां तक पहुंचने में अभी वक्त है. मगर इस यूनिवर्स का समापन ग्रैंड तरीके से करने की प्लानिंग चल रही है.
जहां तक 'सिंघम अगेन' में अक्षय के कैरेक्टर 'सूर्यवंशी' के कैमियो का सवाल है, तो वो पिछली फिल्म से 'बिगर' और 'बेटर' बताया जा रहा है. कुछ तूफानी.
'सिंघम अगेन' इसलिए भी बड़ी फिल्म है क्योंकि इसमें एक फीमेल कैरेक्टर भी लॉन्च किया जाना है. 'सिंघम' सीरीज़ की पिछली दो फिल्मों में काजल अग्रवाल और करीना कपूर ने अजय देवगन की लव इंट्रेस्ट का रोल किया था. मगर 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण का रोल उनसे मजबूत बताया जा रहा है. दीपिका एक पुलिसवुमन का रोल करेंगी. जिसे फिलहाल 'लेडी सिंघम' कहा जा रहा है. इस पूरी खबर की हाइलाइट ये बात है कि एक ही फिल्म में आपको अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सुपरस्टार्स नज़र आएंगे.
रोहित शेट्टी की पिछली फिल्म 'सर्कस' बुरी तरह फ्लॉप रही. उस पिक्चर के लिए सारे रिएक्शन यही रहे कि बकवास पिक्चर है. रोहित शेट्टी का सक्सेस रेट बहुत मजबूत रहा है. राजकुमार हिरानी के बाद वो देश के सबसे सफल फिल्ममेकर्स में गिने जाते हैं. ऐसे में कोई पिक्चर इतनी बुरी पिटे, तो फिल्ममेकर का कॉन्फिडेंस तो हिल ही जाता है. मगर रोहित 'सिंघम अगेन' से वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे वैसे भी श्योर शॉट हिट प्रोजेक्ट माना जा रहा है. क्योंकि बीते सालों में 'सिंघम' फ्रैंचाइज़ की मजबूत फॉलोविंग बन चुकी है.
बताया जा रहा हैं 'सिंघम अगेन' की शूटिंग अप्रैल 2023 से शुरू होगी. इसे 2024 में रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: अजय देवगन ने भोला से तब्बू का पोस्टर शेयर किया और वही गलती कर बैठे, जो पहले कई बार हो चुकी है