अजय देवगन की ‘शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है? क्या ‘हनुमान’ फेम तेजा सज्जा का 'कल्कि 2898 AD' में कैमियो होगा? अक्षय कुमार के साथ ‘धूम 4’ बनने की ख़बरों में कितनी सच्चाई है? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहीं मिलेंगे.
सलमान-शाहरुख़ नहीं, अक्षय कुमार के साथ बनेगी 'धूम 4'?
कुछ जगह कहा जा रहा है कि 'टाइगर वर्सेज पठान' के डिब्बाबंद होने के बाद मनीष शर्मा और सिद्धार्थ आनंद 'धूम 4' और 'पठान 2' डायरेक्ट कर सकते हैं.
.webp?width=360)
# 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर 26 मार्च को आएगा
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज़ होगा. आज फिल्म का एक और गाना 'वल्लाह हबीबी' आ गया है. ये फिल्म से आया तीसरा गाना है. 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# अक्षय कुमार के साथ बनेगी 'धूम 4'!
'धूम 4' को लेकर पिछले दिनों कई तरह की खबरें आईं. अब कुछ जगह कहा जा रहा है कि 'टाइगर वर्सेज पठान' के डिब्बाबंद होने के बाद मनीष शर्मा और सिद्धार्थ आनंद 'धूम 4' और 'पठान 2' डायरेक्ट कर सकते हैं. अक्षय कुमार 'धूम 4' में नज़र आ सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई .
# वहीदा रहमान ने अपनी फिल्मों का रेयर कलेक्शन डोनेट किया
वहीदा रहमान ने अपनी फिल्मों से जुड़ा रेयर सामान फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को डोनेट कर दिया है. इसमें 1956 में 'CID' के प्रीमियर के दौरान पहनी हुई उनकी साड़ी, 'कागज़ के फूल', 'चौदहवीं का चांद', 'साहिब बीवी और गुलाम' जैसी कई फिल्मों से जुड़े उनके फोटोग्राफ्स शामिल हैं.
# 'कल्कि 2898 AD' में कैमियो करेंगे तेजा सज्जा?
पिछले दिनों खबरें थीं कि प्रभास की 'कल्कि 2898 AD'में 'हनुमान' फेम तेजा सज्जा का कैमियो हो सकता है. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरे कुछ एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. मैं उन्हें अनाउंस करने के लिए सही समय का इंतज़ार कर रहा हूं."
# अजय देवगन की 'शैतान' ने पांच दिन में कमाए 69 करोड़
बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड में छपी खबर के मुताबिक़, फिल्म ने अब तक दुनियाभर से 69.69 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. पांचवे दिन फिल्म ने 6 करोड़ 75 लाख रुपए कमाए. फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोधिवाला जैसे एक्टर्स ने काम किया है.