The Lallantop

अक्षय कुमार और अनीस बज़्मी की 'वेलकम' वाली जोड़ी 15 साल बाद फिर साथ आ रही

अक्षय कुमार और अनीस बज़्मी एक तगड़ी एक्शन-कॉमेडी फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार फिलहाल 'वेल्कम टू द जंगल' पर काम कर रहे हैं.

Akshay Kumar और Anees Bazmee ने Welcome और Singh Is Kinng जैसी कल्ट कॉमेडी फिल्मों पर साथ काम किया. दोनों की पिछली मूवी 2011 में आई Thank You थी. अब खबरें हैं कि ये जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने जा रही है. अनीस बज़्मी ने खुद बताया कि वो और अक्षय एक कॉमेडी फिल्म करने वाले हैं. इसकी स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यूं तो अक्षय और अनीस बज़्मी के दोबारा साथ आने की खबरें पिछले कई दिनों से मीडिया में है. मगर अब डायरेक्टर ने खुद ही इसकी पुष्टि कर दी है. मिड-डे से हुई बातचीत में अनीस बताते हैं,

"ये एक कॉमेडी फिल्म है. मैं फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट लिख रहा हूं, जिसका काम अब पूरा होने ही वाला है. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो हम जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. अक्षय और मेरे बीच एक-दूसरे को लेकर प्यार और सम्मान है. जब मैंने उन्हें इस मूवी के बारे में बताया तो वो बेहद खुश हुए."

Advertisement

अनीस बज़्मी, अक्षय स्टारर 'मुझसे शादी करोगी' के राइटर थे. 'थैंक यू' के बाद दोनों ने पिछले 15 सालों में साथ में कोई काम नहीं किया है. इसके बावजूद वो लगातार कॉन्टैक्ट में रहे. हालांकि अनीस ने स्वीकारा कि इस बार उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वो कहते हैं,

"पहले अधिकतर चीज़ें अपने आप होती थीं. अब लिखते समय बहुत सोच-विचार करना पड़ता है. ये भी देखना होता है कि एक्टर्स उस तरह की कॉमेडी कर पाएंगे या नहीं.
मुझे प्रेशर में लिखना पसंद है, क्योंकि तब मैं बेहतर लिख पाता हूं. जब मैं खुश होता हूं या गुस्से में होता हूं, तब कुछ अच्छा निकल आता है. लेकिन जब मैं उदास होता हूं या दिमाग खाली होता है, तो लिखना मुश्किल हो जाता है."

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय और अनीस, 'संक्रान्तिकि वस्तुनम्' के रीमेक पर काम कर रहे हैं. इस तेलुगु एक्शन-कॉमेडी फिल्म में वेंकटेश लीड रोल में थे. इसकी कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है, जो अपनी वाइफ़ और एक्स-गर्लफ्रेंड के बीच फंस जाता है. अनीस इसे हिंदी ऑडियन्स के लिहाज से ट्वीक कर रहे हैं. हालांकि जब उनसे इस फिल्म के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कुछ भी कमेंट करने से इन्कार कर दिया.

Advertisement

वीडियो: 'भूल भुलैया' यूनिवर्स में अक्षय कुमार की एंट्री को लेकर डायरेक्टर ने ये जवाब दिया

Advertisement