The Lallantop

फिल्म के प्रमोशन के लिए 172 फुट से कूद गए अखिल अक्किनेनी

प्रॉडक्शन हाउस ने इस अजीब तरह के प्रमोशन के लिए विजयवाड़ा की सबसे ऊंची और सबसे सुरक्षित बिल्डिंग चुनी थी.

Advertisement
post-main-image
अखिल ने पूरी सेफ्टी के साथ ये स्टंट किया था.

फिल्म प्रमोट करने के लिए स्टार्स और फिल्म मेकर्स नए-नए और क्रिएटिव तरीके ढूंढते रहते हैं. भीड़ से अलग दिखने और अपनी फिल्म को अलग तरह से प्रमोट करने के लिए प्रॉडक्शन हाउस भी तरह-तरह के प्रमोशनल आइडियाज़ ढूंढता रहता है. ऐसा ही एक आइडिया निकाला अखिल अक्किनेनी ने. अपनी फिल्म ‘एजेंट’ को प्रमोट करने के लिए 175 फुट की छलांग लगा दी.

Advertisement

साउथ स्टार नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी 2021 के बाद सिल्वर स्क्रीन पर ‘एजेंट’ फिल्म के साथ कमबैक कर रहे हैं. ये एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. इसी फिल्म के पोस्टर लॉन्च के मौके पर अखिल हैदराबाद के विजयवाड़ा में स्थित एक शॉपिंग मॉल पहुंचे थे. जिसकी ऊंचाई 170 से 175 फुट बताई जा रही है. 

इसी मॉल की छत से अखिल ने क्रेन और रस्सियों के माध्यम से बिल्डिंग से छलांग लगा दी. टाइम्स ऑफ मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने इस अजीब तरह के प्रमोशन के लिए विजयवाड़ा की सबसे ऊंची और सबसे सुरक्षित बिल्डिंग चुनी थी. अखिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

अखिल के इस प्रमोशन का उनकी फिल्म से भी तगड़ा कनेक्शन है. दरअसल मूवी में अखिल जासूस के रोल में होंगे. उनके किरदार का नाम होगा ‘जॉनी’. मूवी में वो तगड़े एक्शन सीन्स करने वाले हैं. उसी किरदार को जस्टिफाई करने के लिए ये प्रमोशन डिज़ाइन किया गया था. मूवी में मलयालम स्टार ममूटी भी होंगे. जो कर्नल महादेव के रोल में होंगे. फिल्म में डिनो मोरिया और विक्रमजीत भी होंगे.

सुरेन्द्र रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही ‘एजेंट’ को 28 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना है. इस पैन इंडिया फिल्म के हिंदी वर्जन को भी 28 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था. लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. हैदराबाद में हुए इस प्रमोशनल इवेंट में अखिल ने बताया कि उन्होंने हिंदी वर्जन की रिलीज़ को आगे क्यों बढ़ाया. जब उनसे इस बारे में बात की गई तो अखिल ने बताया कि तेलुगु और मलयालम वर्जन को 28 अप्रैल को ही रिलीज़ किया जाएगा. लेकिन इसके हिंदी वर्जन को आगे बढ़ाने के पीछे सलमान खान का हाथ है.

Advertisement

ट्रैक टॉलीवुड के मुताबिक अखिल ने कहा, तेलुगु स्टेट में 28 अप्रैल एजेंट की रिलीज़ के लिए बढ़िया डेट है. लेकिन हिंदी में ये इतना अपीलिंग नहीं है. क्योंकि सलमान खान की फिल्म (किसी का भाई किसी की जान) उसी के एक हफ्ते पहले रिलीज़ हो रही है. एजेंट का ट्रेलर 18 अप्रैल को शाम 7.30 बजे रिलीज़ किया जाएगा. अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाती है, ये देखने वाली बात होगी. 

वीडियो: सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' वाले फरहाद सामजी बोले फिल्म का इंटरवल ब्लॉक सबसे बड़ा है

Advertisement