The Lallantop

काजोल की फिल्म में अजय ने जुड़वाए एक्शन सीन्स

'मां' से काजोल हॉरर जॉनर में कदम रखने जा रही हैं.

Advertisement
post-main-image
अजय देवगन फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

Game of Thrones पर फिल्म बनाने की तैयारी, ‘करण-अर्जुन’ का टीज़र सिनेमाघरों में रिलीज़, सऊदी अरब में बैन हुई Bhool Bhulaiya 3 और Singham Again. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
1. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' पर फिल्म बनाने की तैयारी

द हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉर्नर ब्रदर्स अपनी वेब सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ये प्रोजेक्ट अभी शुरुआती स्टेज में है. किसी भी फिल्ममेकर, कास्ट और राइटर को अभी ऑन बोर्ड नहीं लिया गया है.  

2. हॉरर फिल्म 'प्रेजेंस' का ट्रेलर आया

स्टीवन सोडरबर्ग की फिल्म 'प्रेजेंस' का ट्रेलर आ गया है. ये एक हॉरर फिल्म है. फिल्म की मज़ेदार बात ये है कि इसे एक भूत के पॉइंट ऑफ व्यू से बनाया गया है. फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में लूसी ल्यू, क्रिस सलिवन और जूलिया फॉक्स जैसे कलाकार नज़र आएंगे.

Advertisement
3. सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा 'करण-अर्जुन' का टीज़र

सलमान खान और शाहरुख खान की कल्ट फिल्म 'करण-अर्जुन'  22 नवंबर को सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होगी. उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का एक टीज़र रिलीज़ किया है. इस टीज़र को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मिलाकर 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. अब ये टीज़र 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के साथ सिनेमाघरों में भी दिखाया जा रहा है.  

4. सऊदी अरब में बैन हुई BB3 और 'सिंघम अगेन'

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' आज यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई हैं. लेकिन सऊदी अरब में दोनों ही फिल्मों को बैन कर दिया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' में दिखाए गए धार्मिक मतभेद की वजह से फिल्म को वहां नहीं दिखाया जाएगा. वहीं 'भूल भुलैया 3' में LGBTQ रेफरेन्सेस के चलते फिल्म को सऊदी में बैन किया गया है.

5. सिनेमाघरों में रिलीज़ हुआ 'बेबी जॉन' का टीज़र

1 नवंबर को वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' का टीज़र सिनेमाघरों में दिखाया गया. इस दो मिनट लंबे टीज़र में वरुण धमाकेदार एक्शन करते हुए नज़र आ आ रहे हैं. टीज़र में वामिका गब्बी, कीर्ती सुरेश और जैकी श्रॉफ भी नज़र आए. 4 नवंबर को इस टीज़र को डिजिटली रिलीज़ किया जाएगा. मगर उससे पहले ही ये सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है. ये एटली की ही तमिल फिल्म 'थेरी' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को कालीस ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
6. काजोल की 'मां' में अजय ने जुड़वाए एक्शन सीन्स

काजोल अपनी फिल्म 'मां' से हॉरर जॉनर में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म को विशाल फुरिया डायरेक्ट कर रहे हैं. अजय देवगन इसके प्रोड्यूसर हैं. मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अजय ने हाल ही में फिल्म के इनिशियल रशेज़ देखे. उन्होंने टीम को फिल्म में कुछ और एक्शन सीन्स जोड़ने के लिए कहा. अब ये सीन्स नवंबर में मुंबई में फिल्माए जाने हैं. फिल्म में काजोल एक ऐसी मां का किरदार निभाने वाली हैं, जो अपनी बेटी को सुपरनैचुरल पावर से बचाने के लिए लड़ रही है.

वीडियो: कहीं 'सिंघम अगेन' का रिलीज टला, कहीं 'भूल-भुलैया' 3 को कर दिया बैन!

Advertisement